सीबीएसई के नए नियम के अनुशार जो छात्र इस बार 12वीं की बोड परीक्षा देने जा रहे हैं, उनके लिए अब नियमों मे बड़ा बदलाव किया गया है। अगले साल (2017) में रिजल्ट आने के बाद छात्र रिइवैल्यूएशन (पुर्नमूल्यांकन) या रिटोटलिंग के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। बोर्ड ने 2017 के परीक्षाओं से यह व्यवस्था खत्म करने का फैसला लिया है। सीबीएसई के नए नियम के बाद 2017 में अब जो छात्र पूरक आएंगे, उन्हें सीधे वही परीक्षा देनी होगी, जिस विषय में वह पूरक आए हैं।