29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवतियों को मनचले नहीं कर सकेंगे तंग, अड्डों की हुई मैपिंग, तीसरी आंख में कैद होगी हरकत

युवतियों को मनचले नहीं कर सकेंगे तंग, अड्डों की हुई मैपिंग, तीसरी आंख में कैद होगी हरकत

2 min read
Google source verification

ग्वालियर। मनचलों की हरकतों पर कंट्रोल के लिए अब उनके अड्डों को रडार पर लिया जा रहा है। शहर में शोहदे किन-किन ठिकानों पर खड़े होकर सडक़ चलती युवतियों और महिलाओं को तंग करते हैं पुलिस अब कमरे में बैठकर उनकी हरकत पकड़ेगी। इसके लिए मनचलों के ठिकानों की सर्विलांस मैपिंग की गई है।

इसका फायदा यह होगा कि मनचलों की जमात इक्_ा होने पर पुलिस उनके सामने खड़ी होगी। इसकी शुुरुआत गल्र्स कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स से की गई है। दरअसल छेडख़ानी, रेप और महिलाओं को तंग करने की वारदातों में इजाफा लगातार होना पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। इस पर कंट्रोल पर हेल्पलाइन नंबर सहित निर्भया मोबाइल भी दौड़ाई गई है लेकिन फिर भी शहोदों की हरकतें काबू नहीं आई है। खासकर कोचिंग, गल्र्स कॉलेज की छात्राएं तो पुलिस से कई बार कह चुकी हैं कि मनचलों ने उनका आना जाना तक दूभर कर रखा है। पुलिस भी सब जानती है, ज्यादा हो हल्ला करो तो थाने के पुलिसकर्मी राउंड लगाकर खानापूर्ति करते हैं। इससे गुंडई करने वालों को डर नहीं रहता।

अड्डों पर पेट्रोलिंग

एसपी नवनीत भसीन कहते हैं कि मनचले किस जगह पर किस वक्त जमा होते हैं उनके मूवमेंट का कुंडली बनाई जा रही है। थानों में एक पेट्रालिंग टीम तैयार की जाएगी जो आवारागर्दी करने वालों की टाईमिंग के हिसाब उनके ठिकानों पर रेड करेगी। यहां जो मिलेगा उसे मौजूदगी की वजह बताना होगी। शहर में कुछ जगहों को चिहिंत कर वहां पुलिस ने मनचलों पर कंट्रोल की एक्सरसाइज शुरू की है


पुलिस का सिरदर्द बने आकंड़े
पिछले छह महीने में पुलिस ने बलात्कार के 97 मामले दर्ज किए हैं। इनमें कई वारदातें नाबालिग और युवतियों के साथ की है। इसके अलावा छेडख़ानी के 200 केस दर्ज हुए हैं। इनमें मनचलों ने बेखौफ युवतिओं और महिलाओं के साथ हरकतें की है। इनमें भी नाबालिग के घटनाओं की गिनती ज्यादा है।

ऐसे होगा कंट्रोल

शहर में किन जगहों पर मनचलों की जमात रहती है। उन्हें चिन्हित किया गया है। शुरुआत में लक्ष्मीबाई कॉलोनी, केआरजी कॉलेज, मुरार गल्र्स कॉलेज सहित उन जगहों की मैपिंग की गई है। जहां लड़कियों, महिलाओं का आना जाना ज्यादा रहता है। यहां मनचलों की भीड़ जहां जमा होती है वहां सीसीटीवी का फोकस किया गया है। कंट्रोल सर्विलांस रूम में बैठकर पुलिस इन पर नजर रखे है। आवाराओ, शहोदों की जमात इक्टठा होने पर सर्विलांस कंट्रोल रूम मनचलों को दबोचने के लिए थाना पुलिस को उनके अड्डे पर पहुंचने की हिदायत देगा। इससे मनचलों में खौफ रहेगा कि उनकी हरकत पर पुलिस की नजर है और वारदात करने पर उनके खिलाफ फुटेज के पुख्ता सूबूत भी होंगे।

Story Loader