
Cement Rate Today
Cement price: मानसूनी सीजन में सीमेंट की डिमांड आधी से भी कम हो गई है। डिमांड नहीं होने के बावजूद सीमेंट कंपनियों ने बोरियों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। सितंबर माह में दो बार में 10 रुपए और 15 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। इस तरह से आधा महीना पूरा होने से पहले ही 50 किलो की एक सीमेंट की बोरी पर 25 रुपए की बढ़ोतरी की जा चुकी है।
वहीं सीमेंट कारोबारियों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनियां एक बार फिर से दो बार में दामों में बढ़ोत्तरी करने का मन बना रही हैं। बाजार में ब्रांडेड सीमेंट की 50 किलो की बोरी 325 से 350 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही है।
सीमेंट डिस्ट्रीब्यूटर विजय जाजू ने बताया कि इस महीने अभी तक 25 रुपए प्रति बोरी दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है। 1 सितंबर को 10 रुपए और फिर 5 सितंबर को 15 रुपए प्रति बोरी दाम बढ़े थे। आगे भी इस महीने कंपनियां दो बार दाम बढ़ाने की फिराक में हैं। बारिश के मौसम में पहले से बिक्री कम है, दाम बढ़ने से इस पर और भी असर आ रहा है।
जिन स्टॉकिस्ट और बड़े कारोबारियों के पास स्टॉक है वे बढ़ी हुई कीमत में ही लोगों को बेच रहे हैं। सभी बड़े बिल्डरों ने फिलहाल सीमेंट की बुकिंग और खरीदी दोनों बंद कर दी है। वे बारिश खत्म होने के साथ ही कीमत कम होने का इंतजार कर रहे हैं। जिन बिल्डरों ने पुरानी कीमत पर बुकिंग कराई थी वे ही सीमेंट की डिलीवरी ले रहे हैं
Published on:
22 Sept 2024 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
