20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर बनाने वालों को लगेगा तगड़ा झटका, अचानक बढ़ गए सीमेंट के रेट

Cement price: इस महीने अभी तक 25 रुपए प्रति बोरी दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है। 1 सितंबर को 10 रुपए और फिर 5 सितंबर को 15 रुपए प्रति बोरी दाम बढ़े थे.....

less than 1 minute read
Google source verification
Cement Rate Today

Cement Rate Today

Cement price: मानसूनी सीजन में सीमेंट की डिमांड आधी से भी कम हो गई है। डिमांड नहीं होने के बावजूद सीमेंट कंपनियों ने बोरियों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। सितंबर माह में दो बार में 10 रुपए और 15 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। इस तरह से आधा महीना पूरा होने से पहले ही 50 किलो की एक सीमेंट की बोरी पर 25 रुपए की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

वहीं सीमेंट कारोबारियों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनियां एक बार फिर से दो बार में दामों में बढ़ोत्तरी करने का मन बना रही हैं। बाजार में ब्रांडेड सीमेंट की 50 किलो की बोरी 325 से 350 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही है।

ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश


बिक्री पर पड़ रहा असर

सीमेंट डिस्ट्रीब्यूटर विजय जाजू ने बताया कि इस महीने अभी तक 25 रुपए प्रति बोरी दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है। 1 सितंबर को 10 रुपए और फिर 5 सितंबर को 15 रुपए प्रति बोरी दाम बढ़े थे। आगे भी इस महीने कंपनियां दो बार दाम बढ़ाने की फिराक में हैं। बारिश के मौसम में पहले से बिक्री कम है, दाम बढ़ने से इस पर और भी असर आ रहा है।

स्टॉक सीमेंट से वसूली जा रही बढ़ी हुई कीमत

जिन स्टॉकिस्ट और बड़े कारोबारियों के पास स्टॉक है वे बढ़ी हुई कीमत में ही लोगों को बेच रहे हैं। सभी बड़े बिल्डरों ने फिलहाल सीमेंट की बुकिंग और खरीदी दोनों बंद कर दी है। वे बारिश खत्म होने के साथ ही कीमत कम होने का इंतजार कर रहे हैं। जिन बिल्डरों ने पुरानी कीमत पर बुकिंग कराई थी वे ही सीमेंट की डिलीवरी ले रहे हैं