29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंचल में कोरोना : पांच हजार पर पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, सिंधिया सहित कई दिग्गज हो चुके हैं संक्रमित

चंबल में तेज गति से फैल रहा है कोरोना का कहर

less than 1 minute read
Google source verification
Chambal division corona positive update is 4941 and 34 dead

अंचल में कोरोना : पांच हजार पर पहुंची कोरोना की संख्या, सिंधिया सहित कई दिग्गज संक्रमित

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ग्वालियर अंचल में मंगलवार की शाम को आई कोरोना रिपोर्ट में 142 नए मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए। जिससे चंबल में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार पहुंच गई है। इसके साथ ही अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें सबसे अधिक 17 मौतें ग्वालियर जिले में है। मंगलवार को ग्वालियर जिले में 80 लोग संक्रमित पाए गए। जिसमें सबसे अधिक संक्रमित लोग पनिहार स्थित सीआरपीएफ कैंप के निकले। यहां सैंपल देने वाले 115 जवानों में से 30 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए।

बता दें कि किसी भी अद्र्धसैनिक बल के कैंप में एक ही दिन में इतने संक्रमित मिलने का यह पहला मामला है। इसके साथ ही एसएफ की सेकंड बटालियन के तीन जवान और एक जवान का बेटा भी कोरोना से संक्रमित निकला। साथ ही कैडबरी फैक्टरी के दो कर्मचारी और संजय कॉम्पलेक्स स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एक वरिष्ठ अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित मिला है। इसके अलावा गोदाम बस्ती थाटीपुर में एक ही परिवार के चार लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2216 हो गई। लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए लोगों व प्रशासन में खलबली मची हुई है।

ग्वालियर अंचल में यह मिले संक्रमित
ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक,भिण्ड जिले के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया,भाजपा के दिग्गज नेता व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके पीए,मुरैना भाजपा व कांग्रेस के कई दिग्गज नेता व कार्यकर्ता सहित अन्य लोग अब तक कोरोना से संक्रमित पाए गए है।

अंचल में कोरोना संक्रमित की संख्या