
बड़ी खबर : दुकान पर विवाद,ग्रामीणों पर किए फायर,लोगों में भगदड़
ग्वालियर। भिण्ड के देहात थाना अंतर्गत ग्राम पुर में शराब दुकान पर हुए विवाद के बाद ठेकेदार की ओर से भेजे गए तीन कारों में सवार सशस्त्र लोगों ने ग्रामीणों पर फायर कर हमला कर दिया। जवाब में ग्रामीणों ने एकराय होकर हथियारबंदों को न केवल खदेड़ दिया बल्कि उनकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। एक युवक को पकडक़र पुलिस के सुपुर्द भी कर दिया।
वारदात रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है।पुलिस के अनुसार गंगाराम नरवरिया निवासी पुर एवं शिवकुमार सिंह नुन्हड़ गोरमी शराब लेने के लिए गए थे। लेनदेन की बात पर गद्दीदार बबली सिकरवार से विवाद हो गया। गद्दीदार बबली सिकरवार ने ठेकेदार अनिल दीक्षित को सूचित कर दिया।
गंगाराम नरवरिया का आरोप है कि ठेकेदार ने तीन वाहनों में भरकर हथियारबंद लोगों को भेज दिया। जिन्होंने ने आकर गंगाराम व शिवकुमार को पीटना शुरू कर दिया।
युवकों को बचाने के लिए जब ग्रामीण पहुंचे तो हथियारबंदों ने ग्रामीणों पर फायर कर हमला कर दिया।
बाद में ग्रामीणों ने हथियारबंदों को घेर लिया और खदेडऩा शुरू कर दिया। इस बीच ग्रामीणों ने परवेज नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
खदेडऩे के दौरान हथियारबंद युवकों की एक कार को भी ग्रामीणों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने गद्दीदार बबली सिकरवार, बिट्टू दुबे एवं परवेज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Published on:
17 Sept 2018 10:50 am

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
