28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : दुकान पर विवाद,ग्रामीणों पर किए फायर,लोगों में भगदड़

बड़ी खबर : दुकान पर विवाद,ग्रामीणों पर किए फायर,लोगों में भगदड़

2 min read
Google source verification
police

बड़ी खबर : दुकान पर विवाद,ग्रामीणों पर किए फायर,लोगों में भगदड़

ग्वालियर। भिण्ड के देहात थाना अंतर्गत ग्राम पुर में शराब दुकान पर हुए विवाद के बाद ठेकेदार की ओर से भेजे गए तीन कारों में सवार सशस्त्र लोगों ने ग्रामीणों पर फायर कर हमला कर दिया। जवाब में ग्रामीणों ने एकराय होकर हथियारबंदों को न केवल खदेड़ दिया बल्कि उनकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। एक युवक को पकडक़र पुलिस के सुपुर्द भी कर दिया।

यह भी पढ़ें : Hindi Diwas 2018 : हिंदी बचाने आगे आए कलम के सिपाही,युवाओं को जोडऩे के लिए भी करें प्रयास

वारदात रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है।पुलिस के अनुसार गंगाराम नरवरिया निवासी पुर एवं शिवकुमार सिंह नुन्हड़ गोरमी शराब लेने के लिए गए थे। लेनदेन की बात पर गद्दीदार बबली सिकरवार से विवाद हो गया। गद्दीदार बबली सिकरवार ने ठेकेदार अनिल दीक्षित को सूचित कर दिया।

यह भी पढ़ें : mp election 2018: विधायक ने नहीं कराए काम तो लोग हुए नाराज,भाजपा को यहां मिलेगी कड़ी चुनौती!

गंगाराम नरवरिया का आरोप है कि ठेकेदार ने तीन वाहनों में भरकर हथियारबंद लोगों को भेज दिया। जिन्होंने ने आकर गंगाराम व शिवकुमार को पीटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : अटल बिहारी वाजपेयी की संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा,गरमाई राजनीति

युवकों को बचाने के लिए जब ग्रामीण पहुंचे तो हथियारबंदों ने ग्रामीणों पर फायर कर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें : mp election 2018 : भाजपा को तीन साल बाद आई 5.70 लाख सदस्यों की याद,विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा बड़ा असर

बाद में ग्रामीणों ने हथियारबंदों को घेर लिया और खदेडऩा शुरू कर दिया। इस बीच ग्रामीणों ने परवेज नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें : गजब है एमपी,यहां चल रहा है स्वच्छता अभियान फिर भी जगह-जगह लगे है गंदगी के ढेर

खदेडऩे के दौरान हथियारबंद युवकों की एक कार को भी ग्रामीणों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने गद्दीदार बबली सिकरवार, बिट्टू दुबे एवं परवेज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Story Loader