21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता ही सेवा, एक भारत श्रेष्ठ भारत, उन्नत भारत अभियान पर बच्चों ने दी स्पीच, शिक्षकों को किया प्रभावित

आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में सामाजिक दायित्वों व अभियानों पर भाषण प्रतियोगिता

2 min read
Google source verification
स्वच्छता ही सेवा, एक भारत श्रेष्ठ भारत, उन्नत भारत अभियान पर बच्चों ने दी स्पीच, शिक्षकों को किया प्रभावित

स्वच्छता ही सेवा, एक भारत श्रेष्ठ भारत, उन्नत भारत अभियान पर बच्चों ने दी स्पीच, शिक्षकों को किया प्रभावित

ग्वालियर.
महात्मा गांधी ने अपने जीवनकाल के दौरान विभिन्न अभियानों के तहत देश को स्वच्छ बनाने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन उस समय उन्हें लोगों का समर्थन नहीं मिला। उनके सपने को पूरा करने और भारत को स्वच्छ बनाने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 145वीं जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में हम सभी हिस्स है इसलिए यह केवल सरकारी कर्मचारियों के प्रयासों से सफल नहीं होगा, बल्कि इस अभियान की सफलता के लिए, नागरिकों को निरंतर प्रयास करने होंगे और सरकार का पूरा साथ देना होगा। हालांकि इस अभियान के बड़े स्तर से छोटे स्तर पर भी संचालित होने के कारण देश में अब स्वच्छता की छवि परिवर्तित हुई है, अब देश में पहले की अपेक्षा ज्यादा स्वच्छता देखने को मिल रही है कई शहर तो स्वचछता रैंकिंग में अव्वल आ रहे हैं। स्वच्छता अभियान की शुरुआत से लेकर इसके निष्कर्ष पर भी अपने विचार रख रही थीं आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की स्टूडेंट आशमा खान, वे संस्थान की एनएसएस यूनिट द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता की प्रतिभागी थीं। सामाजिक दायित्वों व देश के प्रमुख अभियानों के प्रति अपने विचार व रूचि व्यक्त करने के लिए स्टूडेंट्स के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 40 स्टूडेंट्स ने अपने विचार के साथ वक्तव्य कला का भी बेहतर प्रदर्शन किया।

दो मिनट में दी स्पीच
इस प्रतियोगिता में कोविड-18, स्वच्छता ही सेवा, एक भारत, श्रेष्ठ भारत, उन्नत भारत अभियान, डिजीटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत आदि विषय रखे गए, जिसमें से किसी एक विषय पर प्रतिभागी को 2 मिनट की समय सीमा में अपना भाषण देना था। नियत समय में भी सभी प्रतिभागियों ने ज्यादा से ज्यादा प्रभावी और अच्छा बोलने की कला को समझा व जाना। कई प्रतिभागी टॉपिक पर अपनी प्रजेंटेशन भी तैयार करके लाए थे, जिसे स्क्रीन पर दिखाते हुए वे अपना भाषण प्रस्तुत कर रहे थे। इस दौरान स्टूडेंट निहाल रजक ने राष्टीय सेवा योजना विषय पर कहा कि ये भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की योजना है। इसमें स्टूडेंट्स को सामाजिक कार्यों में कार्य करने के लिए एक उचित मच प्राप्त होता है। जिसके माध्यम से उनके कार्यों एव प्रयासों को राज्य शासन एवं केंद्र शासन तक पहुचाया जाता है। इस मौके पर विशेष रूप् से आइटीएम ग्वालियर की डायरेक्टर डॉ मीनाक्षी मजूमदार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ मनोज मिश्रा, को-ऑर्डिनेटर व एनएसएस ऑफिसर नरेंद्र वर्मा मौजूद रहे।

गोद ग्रामों में आए बदलाव से बताई उन्नत भारत की स्थिति
स्टूडेंट निशांत सिंह धाकड़ ने उन्नत भारत अभियान पर भाषण देते हुए कहा कि गांव हमारे देश की पहचान है। गांवों का सौंदर्यीकरण, विकास कार्यों का लगातार होना अनिवार्य है। इसी कार्य को तेजी देने के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम की योजना शुरू की गई। इसमें मुख्य रूप से टेक्निकल कॉलेजों द्वारा चयनित गोद ग्रामों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं जैसे नुक्कड़ नाटक, साक्षरता के प्रति जागरुकता अभियान, ग्राम सड़क योजना का सर्वे आदि। वहीं एक प्रतिभागी ने कोविड-19 से बचने के लिए उचित उपायों को समझाते हुए अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि आज कोविड 198 वायरस को खत्म करने के लिए विभिन्न प्रकार के वैक्सीन एवं दवाओं के निर्माण के लिए निरंतरता से काम किया जा रहा है। इसलिए हम सभी को इससे बचने के उपायों को गंभीरता से अपनाना चाहिए। सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों को कड़ाई से पालन करते हुए स्वयं व दूसरों को भी इस बीमारी से बचने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इन सबके अलावा स्टूडेंट निधि नामदेव, प्रशांत सिंह तोमर, यशवर्धन, विकास कुशवाह आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।