
ग्वालियर. दीपावली में इस बार घर की रौनक स्वदेशी झालर और लाइट्स बढ़ाने जा रही हैं। मार्केट में डिजाइनर और कलरफुल लाइट्स इन हुई हैं, जो रीजनेबल रेट में अवलेबल हैं। दौलतगंज स्थित शॉप्स पर अहमदाबाद, दिल्ली और इंदौर से स्वदेशी झालरें आई हैं। इसके लिए उन्होंने 2 महीने पहले आर्डर दे दिया था। इस बार देश की विभिन्न कंपनीज ने झालर व लाइट्स तैयार करने की प्लानिंग कर ली थी, जिससे चाइनीज लाइट्स स्वदेशी झालरों की जगह न ले सकें। शॉपकीपर्स बताते हैं कि झालरों को बनाने के लिए एलईडी लाइट्स दूसरे देशों से इम्पोर्ट की गईं।
मार्केट में 1500 फीट तक की लाइट्स
इस बार मार्केट में एलईडी लाइट्स की भरमार है। ये लाइट्स 1200 से 1500 फीट तक की हैं। भारतीय पारंपरिक मेटल, झूमर और बाल टोकरी स्टाइल की झालरें आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं, जिनकी कीमत 50 रुपए से 950 रुपए तक है। मार्केट में राधा कृष्ण, शुभ लाभ, और स्वस्तिक के चिन्ह वाली लाइटें भी ग्राहकों को पसंद आ रही हैं।
मेक इन इंडिया लाइट्स की डिमांड ज्यादा
शॉप कीपर अंबरीश सिंह ने बताया कि, कस्टमर इस बार देश में बनी लाइट्स ज्यादा प्रिफर कर रहे हैं। दुकानों पर हमेशा बिकने वाली चायनीज झालरों को वे अवॉयड कर रहे हैं। उन्होंने बताया चायनीज और स्वदेशी झालरों की कीमत में भी ज्यादा अंतर नहीं है।
Published on:
18 Oct 2022 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
