ग्वालियर। रूठे को मनाना हो,रोते को हंसाना हो,बड़ों से अपनी बात मनवानी हो या फिर किसी के बीच की दूरियों को कम करना हो। बच्चे, बड़े और बूढ़े सभी के लिए चॉकलेट ही है,जो सारे जटिल कामों को आसान करती है। दशकों से चली आ रही चॉकलेट ने भी अपनी खूबसूरती का आकार बदला है। चंद पैसों में मुट्ठी भर मिल जाने वाली चॉकलेट आज रुपयों में आने लगी है। इसका दायरा भी अब बढ़ गया है। यह चॉकलेट आज बर्थडे पार्टी, मैरिज एनिवर्सरी, ओकेजन पर अपनों को गिफ्ट देने का भी एक माध्यम है। शुक्रवार को चॉकलेट डे है। इस ओकेजन को लेकर मार्केट सज चुका है। चॉकलेट डे पर patrika.com आपको बता रहे है चॉकलेट प्यार में कैसे घुलता है मीठी बातें।