scriptcity security आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस आधारित 250 सीसीटीवी लगेंगे, तकनीकी रूप से पहचानेंगे संदिग्ध चेहरे | Patrika News
ग्वालियर

city security आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस आधारित 250 सीसीटीवी लगेंगे, तकनीकी रूप से पहचानेंगे संदिग्ध चेहरे

शहर में पहली बार हाई सिक्योरिटी फीचर वाले 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह कैमरे एआइ यानी आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड वीडियो एनालिटिक्स …

ग्वालियरMay 12, 2024 / 06:23 pm

रिज़वान खान

city security

city security

city security… ग्वालियर. शहर में पहली बार हाई सिक्योरिटी फीचर वाले 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह कैमरे एआइ यानी आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड वीडियो एनालिटिक्स और फेस रिकग्निशन तकनीक से लैस होंगे। अगर किसी अपराधी या संदिग्ध का चेहरा सर्वर में फीड रहेगा तो उसके कैमरे के सामने से गुजरने पर पहचान आसानी से कर लेगा।
शहर के भीड़भाड़ वाले, गली-मोहल्ले व प्रमुख बाजार में अब स्मार्ट सिटी द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे लगाने के लिए पूर्व में ही पुलिस ने सर्वे कर स्थान चिन्हित कर लिए हैं। आठ करोड़ की लागत से 250 कैमरे लगाए जाने हैं। इसके लिए टेंडर जल्द ही ओपन होने वाले हैं। आचार संहिता के चलते नगरीय प्रशासन ने निर्वाचन आयोग से टेंडर खोलने की विशेष अनुमति ली है।
gwalior smart city.. जून 2020 में बननी थी 15.61 किलोमीटर की स्मार्ट रोड, अब तक नहीं बन पाई, अफसर दूसरे विभागों पर फोड़ रहे ठीकरा

शेष बजट से लगेंंगे

स्मार्ट सिटी में विकास कार्यों के बजट में बचे बजट का उपयोग कर कैमरे लगाए जाएंगे। मुख्य सचिव की हाइपावर कमेटी ने इसे तीन बार अपडेट करने के बाद फाइनल किया गया था। सीसीटीवी कैमरे का पांच साल का ओएनडम भी होगा। स्मार्ट सिटी सीइओ नीतू माथुर ने बताया कि कैमरे लगाने टेंडर लगा दिए गए हैं। जल्द ही टेंडर ओपन होंगे और उसके बाद कैमरे लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

इन स्थानों पर लगेंंगे

पुलिस द्वारा शहर में कैमरे लगाने के लिए जो स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, उसमें हर बाजार के एंट्री और एक्जिट प्वाइंट शामिल हैं। इन बाजारों के बीच जो गलियां हैं, उनके एंट्री गेट। शहर के आउटर प्वाइंट और आउटर तक पहुंचने वाले अलग-अलग रास्ते भी शामिल हैं। जहां ट्रैफिक दबाव अधिक रहता है, वहां पाइंट भी चिन्हित किए गए हैं।

600 कैमरे का था प्लान

पूर्व में 31.83 करोड़ रुपए की लागत से 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव था लेकिन कम बजट के कारण पहले 5.97 करोड़ में 200 कैमरे फिर 8 करोड़ में 250 कैमरे लगाने का फाइनल किया।

Hindi News/ Gwalior / city security आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस आधारित 250 सीसीटीवी लगेंगे, तकनीकी रूप से पहचानेंगे संदिग्ध चेहरे

ट्रेंडिंग वीडियो