28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल में हर तरफ थी सफाई, पूरा स्टाफ था ड्रेस में, जानिए क्यों बदला था नजारा

सुबह 11 बजे जब कायाकल्प की टीम पहुंची तो सभी व्यवस्थाएं ओके मिलीं। टीम ने 10 घंटे तक यहां व्यवस्थाएं देखीं, स्टाफ से सवाल-जवाब किए और फाइलें चैक कीं।

less than 1 minute read
Google source verification
जिला अस्पताल में हर तरफ थी सफाई, पूरा स्टाफ था ड्रेस में, जानिए क्यों बदला था नजारा

जिला अस्पताल में हर तरफ थी सफाई, पूरा स्टाफ था ड्रेस में, जानिए क्यों बदला था नजारा

ग्वालियर। मुरार जिला अस्पताल में सोमवार को अलग ही नजारा था। हर तरफ सफाई दिख रही थी, पार्किंग स्टैंड पर तैनात कर्मचारी ड्रेस में थे, पार्किंग में अनाउंसमेंट भी हो रहा था। अस्पताल के अंदर भी स्टाफ डे्रस में टिप-टॉप दिख रहा था। यह देखकर मरीज भी हैरान थे। असल में यह सब व्यवस्थाएं कायाकल्प की टीम को दिखाने के लिए की गई थीं। सुबह 11 बजे जब कायाकल्प की टीम पहुंची तो सभी व्यवस्थाएं ओके मिलीं। टीम ने 10 घंटे तक यहां व्यवस्थाएं देखीं, स्टाफ से सवाल-जवाब किए और फाइलें चैक कीं।

एसडीएम ने कराई सफाई
प्रदेश में जिला अस्पताल को पहले पायदान पर लाने के लिए काफी दिनों से जिला प्रशासन की टीम प्रयासरत है। सुबह 9 बजे से पहले ही एसडीएम जयति सिंह पहुंच गई थीं और व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए लगी रही। पूरे स्टाफ को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए थे।

स्टाफ से पूछे सवाल
कायाकल्प की टीम ने जिला अस्पताल में ओटी सहित अन्य तकनीकी स्टाफ से कई सवाल किए। ओटी में पदस्थ स्टाफ से पूछा कि अगर ओटी में थर्मामीटर गिर जाए तो आप कैसे उठाएंगे। साथ ही बायोमेट्रिक क्या होता है। ब्लड के बारे में भी पूछा। कई घंटे अस्पताल की फाइलें भी चैक की गईं।

शिवपुरी से आई टीम
कायाकल्प के लिए सुबह 11 बजे शिवपुरी से तीन सदस्यीय टीम मुरार जिला अस्पताल में पहुंची। इसमें शिवपुरी के डॉ.साकेत सक्सेना, डॉ. रोहित भदकारिया और मैडम डॉ.नायर आई थी। इन्होंने रात 9 बजे तक निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं देखीं।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग