
ग्वालियर के रायरू एवं उरवाई गेट की जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंडी गंठबंधन और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश आएं हैं और मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इंडी गठबंधन ने सनातन का अपमान किया, आप चुप रहे क्या ये आपकी मौन स्वीकृति है..? इंडी गठबंधन ने माताओं-बहनों का अपमान किया, आप मौन रहे, क्या राहुल गांधी यह भी आपकी मौन स्वीकृति है..? इंडी गठबंधन ने दलितों का अपमान किया, जीतन राम मांझी जैसे नेताओं के साथ जो व्यवहार किया, राहुल गांधी आप फिर भी चुप रहे, क्या ये भी आपकी मौन स्वीकृति है। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी इधर-उधर की बात करते हैं, वो ये बताएं कि, बरसों तक उनकी पार्टी का शासन रहा, कितने ओबीसी प्रधानमंत्री बने और मध्यप्रदेश में किस ओबीसी को मुख्यमंत्री बनाया। राहुल आपको इन सवालों का जवाब देना पड़ेगा।
यहां-यहां सभाएं
मुख्यमंत्री शिवराज ने सोमवार को बरोदा, बैराड़, विजयपुर, सबलगढ़, कैलारस, निठारा, अटेर, भिंड, मेहगांव, रिठौरा, रायरू और ग्वालियर में उरवाई गेट पर जनसभा की।
मुरैना में बोले वृद्धावस्था पेंशन को भी मैं 1500 रुपए करूंगा
मुरैना में शिवराज ने कहा, 2018 में कांग्रेस की सरकार आई तो वे रोते रहते थे कि पैसा नहीं हैं, पैसा नहीं है। अगर पैसा नहीं है तो काहे की सरकार। मेरे पास बजट की कोई कमी नहीं हैं। इसलिए मैने लाड़ली बहना योजना चलाई। किसानों को 3 हजार पीएम साहब और 3 हजार सीएम साहब दे रहे हैं। क्योंकि मैं किसानों की आवाज हूं, मैं शिवराज हूं। यह बात मुयमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना जिले के सबलगढ़, जौरा, सुमावली (निटहरा) और मुरैना (रिठौरा) विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभा में कही।
शिवपुरी में कहा प्रियंका को क्या पता पैर में कांटा लगने की तकलीफ
शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी के पोहरी में कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि उनकी सरकार आई थी तो सभी योजनाएं बंद कर दी थीं। कफन के 5 हजार रुपए, प्रसूताओं के 16 हजार रुपए तथा बच्चों के लेपटॉप व स्कूटी भी छीन ली थी। वो बोले कि यदि कांग्रेस की सरकार आई तो सब योजनाएं बंद हो जाएंगी। मैंने बहनों को चप्पल दीं तो कांग्रेस की प्रियंका मेम चिल्लाने लगीं, अरे उन्हें क्या पता कि पैर में कांटा लगने की कितनी तकलीफ होती है। शिवराज सिंह ने कहा कि अब हम प्रत्येक परिवार को एक रोजगार देंगे, तथा बड़ी राशि के बिजली बिल हम भरेंगे तथा गरीबों को 100 रुपए बिजली बिल देना होगा।
श्योपुर... कहा- कांग्रेस आई तो सभी योजनाएं कर देगी बंद
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस झूठ बोलती और भ्रम फैलाती है। इनके चक्कर में मत आना। यदि कांग्रेस आ गई तो प्रदेश का सत्यानाश कर देगी। लाड़ली बहना योजना सहित सभी योजनाएं बंद कर देगी। फिर न लाड़ली रहेगी न बहना। श्योपुर विधानसभा के बड़ौदा और विजयपुर विधानसभा के विजयपुर की सभाओं में चौहान ने कहा, कांग्रेस वाले हमेशा मेरे खिलाफ खूब बोलते हैं। एक बार तो कांग्रेस ने सोशल मीडिया मेरा श्राद्ध भी कर दिया, लेकिन मैं मर भी गया तो राख के ढेर में से फिर निकलकर आ जाऊंगा और भांजे भांजियों की सेवा करूंगा। ये झूठी कांग्रेस है और भ्रम फैलाने वाली कांग्रेस है। कांग्रेस के प्रियंका और राहुल मध्यप्रदेश में आते हैं और झूठ बोलते हैं। इनको तो सपने में भी मैं ही आता हूं। चौहान ने इस दौरान पहले बड़ौदा और विजयपुर में सभाएं की और दोनो जगह 20-20 मिनट भाषण दिया। इसमें उन्होंने लाड़ली बहना योजना से लेकर प्रदेश सरकार की योजनाओं को गिनाया, साथ ही चुनाव के लिहाजा से जारी किए भाजपा के संकल्प पत्र के बिंदुओं को भी दोहराया।
ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : श्योपुर से स्वास्थ्य और रोजगार के लिए पलायन करना बड़ी मजबूरी
ये भी पढ़ें : mp election 2023 चुनाव से दो दिन पहले कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री शिवराज, बोले - 'मैं सरकार नहीं,परिवार चलाता हूं'
Published on:
14 Nov 2023 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
