
1200 मरीजों की ओपीडी, बैठने का सही स्थान नहीं, साफ-सफाई भी पर्याप्त नहीं
श्योपुर। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 1200 मरीजों की ओपीडी वर्तमान में चल रही है। इसके हिसाब से व्यवस्थाएं सही नहीं मिलीं। जबकि आयुष विंग में न चिकित्सक मिले और न ही स्टाफ ड्यूटी पर दिखा। यह देख कलेक्टर शिवम वर्मा ने कॉल करके आयुष अधिकारी डॉ जीपी वर्मा को बुलवाया और फिर कारण बताओ नोटिस दिया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई भी मानक के अनुरूप नहीं दिखी। इस पर कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ दिलीप सिकरवार को भी चेतावनी दी है। इसके साथ ही ओपीडी में पंखे, पेयजल और स्वच्छता को बेहतर रखने के निर्देश भी दिए।
दरअसल, गुरुवार को कलेक्टर शिवम वर्मा ने जिला अस्पताल की ओपीडी का औचक निरीक्षण किया था। कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम लोकेन्द्र सरल, डीपीओ ओपी पांडेय, सहायक संचालक रिशु सुमन भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सबसे पहले सिविल सर्जन डॉ सिकरवार से सवाल जवाब किए। सिविल सर्जन ने बताया कि वर्तमान में 1200 मरीजों की ओपीडी चल रही है। इस पर कलेक्टर ने लोगों के बैठने की व्यवस्था, गर्मी से राहत के लिए हवा और पेयजल आदि के बारे में पूछा। कलेक्टर के सवालों के जवाब में अस्पताल प्रबंधन सही जवाब नहीं दे पाया। हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान ही कलेक्टर आयुष विंग में पहुंचे तो वहां भी अव्यवस्थाएं दिखीं। जबकि मैटरनिटी विंग में सही व्यवस्था मिली।
सभी को यूनिफॉर्म में आने के निर्देश
आयुष विंग में निरीक्षण करने के लिए जब कलेक्टर पहुंचे तो वहां आयुष अधिकारी डॉ जीपी वर्मा गायब मिले। डॉ वर्मा को कॉल करके बुलाया गया। डॉ के आने के बाद जब आयुष ब्लॉक में अंदर पहुंचे तो वहां सफाई न के बराबर थी। यहां तैनात कर्मचारी हरिभजन भी बगैर यूनिफॉर्म के घूम रहा था। यह देख कलेक्टर ने सबसे पहले फटकार लगाई और फिर अगली बार गणवेश में आने की चेतावनी दी। जबकि डॉ वर्मा को कारण बताओ नोटिस देने के साथ ही प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक हॉस्पिटल में रहकर उपचार करने की हिदायत दी।
औषधीय पौधे लगाने के निर्देश
कलेक्टर ने आयुष विंग में तुलसी, गिलोय, एलोबेरा, आंवला सहित अन्य औषधीय पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। जबकि जिला अस्पताल की पार्किंग में पेवर ब्लॉक लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पार्किंग के किनारे पौधारोपण कराने के लिए भी कहा। जबकि आयुष ब्लॉक की पुताई कराने एवं एन्ट्रेस को और आकर्षक बनाने के निर्देश भी दिए।
Published on:
12 May 2023 11:48 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
