
नवाचार: शिशुओं के जन्म के साथ ही उपलब्ध कराया जन्म प्रमाणपत्र, आधार और समग्र आईडी
श्योपुर। जिले के नवाचार बाल ममत्व अभियान के अंतर्गत कलेक्टर शिवम वर्मा ने गुरुवार को जिला अस्पताल के प्रसूतिगृह पहुंचकर शिशुओं के आधार कार्ड, समग्र आईडी और जन्म प्रमाणपत्र उनकी माताओं को सौंपे। जबकि नवजात बालिकाओं का लाडली लक्ष्मी प्रमाणपत्र भी अन्य दस्तावेजों के साथ दिया गया। इसके साथ ही प्रसूूताओं को सम्मानित कर मेडिकल किट, बेबी किट, मिठाई और उपहार दिए।
दरअसल, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के माध्यम से ही नवजात बच्चों को जन्म के साथ ही पहचान संबंधी दस्तावेज प्रदान करने के लिए जिले में बाल ममत्व अभियान के नाम से नवाचार शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत अस्पताल में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को जन्म के साथ ही आधार, समग्र आईडी, जन्म प्रमाणपत्र और अगर पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित या अनुसूचित जनजाति का है तो जाति प्रमाणपत्र भी उपब्ध कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पहली संतान होने पर पांच हजार रुपए, दूसरी संतान के रूप में बालिका होने पर 6 हजार रुपए का लाभ भी इस नवाचार के साथ ही देने का निर्णय लिया गया है। बच्चों के लिए तैयार की गई बेबी किट में डायपर, बेबी सोप, ऑयल, पावडर आदि शामिल हैं।
इन बच्चों को मिला लाभ
बाल ममत्व अभियान के अंतर्गत बेबी रूकैया की मां सबा परवीन, बेबी अभिलाषा की मां हेमा, बेबी किंजा फातिमा की मां सिमरन, बेबी रिया की मां मूर्ति, बेबी अंकिता की मां सीमा, शिशु विवेक की मां बर्फी, अंजली की मां वर्षा सहित अन्य नवजात बच्चों के दस्तावेज आदि सुविधाओं का लाभ देकर जन्मोत्सव मनाया गया।
किंजा का आधार किया कलेक्टर ने डाउनलोड
कलेक्टर शिवम वर्मा ने प्रसूतिगृह में आधार बनवाने की कार्रवाई के बीच एक बालिका के आधार बनाने की औपचारिकता स्वयं पूरी की। उन्होंने किंजा फातिमा नाम की बालिका का आधार डिवाइस से स्वयं बनाया। बच्ची की मां सिमरन को बालिका का आधार नंबर दिया। उल्लेखनीय है कि नवजात बालिका या बालक का आधार कार्ड बनाने के लिए मां या पिता किसी एक का फिंगर एड्रेस भी दर्ज किया जाता है।
Published on:
12 May 2023 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
