16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर से अभद्रता का वांटेड भाजपा नेता हुआ अंडरग्राउंड

पीएसओ की पिस्टल छीनने की कोशिश की थी

less than 1 minute read
Google source verification
bjp_leader_vikku_rajawat_case.png

बीजेपी नेता विक्कू राजावत अब भूमिगत

ग्वालियर. सीएम के ग्वालियर दौरे के वक्त कलक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से अभद्रता और उनके पीएसओ की पिस्टल छीनने की कोशिश करने में वांटेड बीजेपी नेता विक्कू राजावत अब भूमिगत हो गया है। उसके उजागर ठिकाने को तो खंगाल लिया है वहां विक्कू नहीं मिला है।

कहा जा रहा है एफआइआर के बाद पुलिस पर भी दवाब आ गया है इसलिए तलाश में ज्यादा ताकत नहीं झोंकी- उधर कहा जा रहा है एफआइआर के बाद पुलिस पर भी दवाब आ गया है इसलिए तलाश में ज्यादा ताकत नहीं झोंक रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है एफआइआर के बाद पुलिस विक्कू की लगातार तलाश कर रही है। आरोपी को जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा।

विक्कू पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के पीएसओ की शिकायत पर कलेक्टर के साथ अभद्रता , पिस्टल लूटने की कोशिश करने पर केस - विक्कू राजावत पर महाराजपुरा पुलिस ने रविवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के पीएसओ की शिकायत पर पिस्टल लूटने की कोशिश कलेक्टर के साथ अभद्रता करने पर केस दर्ज किया था। घटना तीन पुरानी थी। पीएसओ का कहना था शहर में लगातार वीआइपी विजिट था इसलिए कलेक्टर उसमें व्यस्त रहे। उनकी सुरक्षा डयूटी में रहने की वजह से वह भी शिकायत करने नहीं आ सके।

पुलिस का यह भी कहना था आरोपी को जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा- एफआइआर के बाद पुलिस ने विक्कू की तलाश करना बताया था। पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना था आरोपी को जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा।