25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 अधिकारियों ने शिकायतें अटैंड नहीं कीं, कलेक्टर ने वेतन से काटे 100-100 रुपए

-सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
24 अधिकारियों ने शिकायतें अटैंड नहीं कीं, कलेक्टर ने वेतन से काटे 100-100 रुपए

24 अधिकारियों ने शिकायतें अटैंड नहीं कीं, कलेक्टर ने वेतन से काटे 100-100 रुपए

श्योपुर। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें अटैंड न करने वाले 24 अधिकारी-कर्मचारियों पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने अर्थदंड लगाया है। देर शाम हुई समीक्षा बैठक के दौरान लापरवाही सामने आने पर प्रत्येक अधिकारी के प्रति शिकायत 100-100 रुपए प्रति शिकायत वेतन से काटे गए। सबसे ज्यादा अर्थदंड विजयपुर जनपद सीईओ पर लगा है। इसके बाद बिजली कंपनी के सहायक प्रबंधक पर दंड लगा है।


इतनी कटेगी राशि
-विजयपुर जनपद सीईओ शैलेन्द्र सिंह ने 104 शिकायतें अटेंड नहीं कीं। इनके वेतन से 10 400 रुपए काटे गए।
-सहायक प्रबंधक एमपीईबी तुलसीराम सल्लाम ने 5 शिकायतों अटैंड नहीं की। इनके वेतन से 500 काटे गए।
-कराहल जनपद सीईओ अभिषेक त्रिवेदी ने 3 शिकायतों को अटैंड नहीं किया। इनके वेतन से 300 रुपए काटे गए।
-डीपीसी डॉ पीएस गोयल, श्रम निरीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, उप संचालक कृषि पी गुजरे, तहसीलदार वीरपुर संजय जैन एवं तहसीलदार बड़ौदा सीताराम वर्मा ने 2-2 शिकायतें अटैंड नहीं की। इन सभी के वेतन से 200-200 रुपए काटे गए।।
-पीएचई सहायक यंत्री विजयपुर रामप्रकाश सिंह सेंगर, फूड सेफ्टी ऑफीसर विजयपुर आनन्द प्रकाश शर्मा, उप निरीक्षक पुलिस हिमांशु भार्गव, एसएडीओ एमएस इन्दौरिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एमके दनेलिया, सहायक आयुक्त आदिम जाति एमपी पिपरैया, उप संचालक पशुपालन डॉ सुभाषबाबू दौहरे, बीएमओ डॉ राघवेन्द्र सिंह कर्ण, उप संचालक सामाजिक न्याय डॉ सुनील चौहान, पुलिस निरीक्षक राजेश शर्मा, सहायक प्रबंधक एमपीईबी गसवानी पीआर देहरिया, प्रबंधक एमपीईबी रणजीत सिंह भदौरिया, प्राचार्य आईटीआई पीआर गडरिया, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी विजयपुर संजय शाक्य, सहायक श्रमायुक्त संध्या सिंह एवं सहायक प्रबंधक एमपीईबी हेमशंकर व्यास द्वारा 1-1 शिकायत अटैंड न करने पर सभी के वेतन से 100-100 रुपए काटने की कार्रवाई की गई।