
MP News :मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी से जुड़ा मामला सामने आया है। बता दें कि, शहर के गांधी नगर इलाके में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी के घर के बाहर खड़ी गाड़ी में कांग्रेसी नेता और उसके साथी ने तोड़फोड़ की है। गुस्से लाल शख्स ने डंडे मार मार कर वाहन के कांच फोड़ दिए। मामले का खुलासा इलाके में सीसीटीवी कैमरे की मदद से हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता लाला यादव और उसके साथी अहमद खान ने पड़ोसी युवक से पुरानी रंजिश के चलते कार में तोड़फोड़ की है। तोड़फोड़ की ये वारदात कार के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पूरा मामला शहर के पड़ाव थाना इलाके का है। फिलहाल, पुलिस ने गाड़ी में तोड़फोड़ करने की शिकायत पर कांग्रेस नेता और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगामी कार्रवाई की बात कह रही है।
Updated on:
05 Oct 2024 02:24 pm
Published on:
05 Oct 2024 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
