
कांग्रेस नेता की ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकी : पार्षद बोले- सरकार बनने पर सबक सिखाऊंगा, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कांग्रेस पार्षद और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच विवाद का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, गाड़ी पार्क करने को लेकर पार्षद और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच जमकर बहस हो गई। इस दौरान कांग्रेस पार्षद की ओर से ट्रैफिक जवान का हाथ पकड़ने के साथ साथ धमकी देने की भी जानकारी सामने आई है। बता दें कि, नियम अवरुद्ध कार पार्क करने पर पुलिसकर्मी द्वारा करने पर कांग्रेस पार्षद ने उसे ये तक कह डाला कि, सरकार बनने पर उसे सबक सिखाएंगे। आरोप ये भी हैं कि, पार्षद समर्थक ने पुलिसकर्मी को गालियां भी दी हैं।
आपको बता दें कि, शहर के किला गेट चौराहे के पास वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस पार्षद शकील मंसूरी का ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ विवाद हो गया। इस विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है। पुलिसकर्मी ने आदेश अनुसार शकील मंसूरी के परिचित मुरैना नगर निगम सभापति की गाड़ी को बेरिकेड्स पर रोका था। गाड़ी में सभापति के रिश्तेदार पास में ही बने मंदिर के दर्शन करने आए थे। भारी भीड़ के चलते बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई थी। पुलिसकर्मी ने पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने का निवेदन किया, जिसपर कांग्रेस पार्षद गाड़ी अंदर ले जाने की बात पर अड़ गए। इसी दौरान कांग्रेस पार्षद और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर बहस भी हुई। लंबी बहस के बाद गाड़ी को साइड पार्किंग में खड़ा कराया गया।
पार्षद की पुलिसकर्मियों को धमकी
वहीं, कांग्रेस पार्षद शकील मंसूरी स्कूटी पर सवार होकर लौटने के दौरान पुलिस जवान से बोलते हुए गुजरे की, 'इतने भाव मत खाओ, आज हमारी सरकार नहीं है, जब हमारी सरकार बनेगी तब तुम्हें सबक सिखाऊंगा'। वहीं, इस बहस के बीच पार्षद समर्थक ने पुलिसकर्मियों को गालियां भी देने के आरोप हैं। वहीं, दूसरी तरफ ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान साहब सिंह का कहना है कि, गाड़ी साइड में पार्क करने के लिए कहा गया तो नेताजी विवाद पर उतर आए। हालांकि, ड्यूटी के दौरान ऐसे मामले होना हर रोज की बात बन गए हैं।
Published on:
19 Feb 2023 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
