
कांग्रेस MLA के रिश्तेदार पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान
ग्वालियर। शिवपुरी जिले के बैराड़ थानांतर्गत ग्राम गोबरा में चौसर खेल रहे पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष पर सात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया, इस हमले में उनकी पैर की हड्डी और पसली टूट गई हैं। यह हमला सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर चले आ रहे विवाद के चलते किया गया है। यह मामला तहसील न्यायालय में भी विचाराधीन है।
जानकारी के अनुसार गाजीगढ़ निवासी चिरोंजी धाकड़ के नाम धौरिया रोड पर स्थित एक चरनोई भूमि पर पंचायत द्वारा दिए गए कब्जे के दस्तावेज हैं। इसी जमीन पर कब्जे के दस्तावेज अतर सिंह रावत, धीरज सिंह रावत, दंगल रावत, हाकिम रावत निवासीगण बैराड़ पर भी हैं। पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष जगदीश गोबरा समाज के होने के कारण चिरोंजी धाकड़ वाले पक्ष का समर्थन कर रहे हैं। इसी को लेकर जगदीश गोबरा का रावत समाज के लोगों से विवाद चला आ रहा है।
दोनों पक्षों का मामला पंचायत के दस्तावेजों के आधार पर तहसील न्यायालय में विचाराधीन है। बीते रोज तहसील न्यायालय में तारीख के दौरान भी दोनों पक्षों में काफी मुंहवाद हुआ था। इसी क्रम में शुक्रवार की जब जगदीश गोबरा ठाकुर बाबा मंदिर पर चौसर खेल रहे थे तभी अतर सिंह रावत, धीरज सिंह रावत, दंगल रावत, हाकिम रावत निवासीगण बैराड़, अमर सिंह यादव निवासी ककरई, दर्शन गोस्वामी निवासी सिलपरी, धीरू रावत निवासी माता का बीलबरा ने एक राय होकर जगदीश गोबरा को जान से मारने की नीयत से उन पर लाठी लुहांगी आदि से हमला बोल दिया।
बताया जाता है कि जगदीश के पैर की हड्डी और तीन पसलियां टूट गई हैं। घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने शिवपुरी रैफर कर दिया। पूर्व मंडी अध्यक्ष जगदीश गोबरा,पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा के नजदीकी रिश्तेदार हैं, इसलिए हमले की सूचना मिलने पर विधायक भी बैराड़ थाने पर पहुंचे और हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित बलबा व मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Published on:
30 Nov 2019 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
