
constable raped: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दोस्ती..प्यार और धोखे का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस फरेब में आरोपी एक पुलिसकर्मी है जिसके खिलाफ कार्रवाई को लेकर पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई है। पीड़िता ने अपनी पूरी आपबीती बताई है जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने उसे कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। जिस पुलिसकर्मी पर रेप करने का आरोप है वो पुलिस में कॉन्स्टेबल है और वर्तमान में शहडोल जिले में पदस्थ है।
एसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित युवती श्वेता (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसकी दोस्ती के फेसबुक के जरिए साल 2019 में ग्वालियर के कंपू गुढ़ी गढ़ा नाका के रहने वाले राजवीर सिंह से हुई थी। राजवीर पुलिस में आरक्षक है और वर्तमान में शहडोल जिले में पदस्थ है। दोस्ती होने के बाद उसकी राजवीर से बातचीत होने लगी और राजवीर ने उससे कहा कि वो उसकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकात होने लगी और प्यार हो गया। राजवीर ने उसे भरोसा दिलाया कि वो उससे शादी करेगा।
श्वेता (बदला हुआ नाम) ने बताया कि एक दिन राजवीर ने उसे फोन कर अपनी बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने के लिए होटल में बुलाया। वो पहुंची तो कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया और जब उसे नशा होने लगा तो राजवीर ने फायदा उठाते हुए उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं रेप करने वक्त उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए। जिनके जरिए वो काफी दिनों तक उसका शोषण करता रहा। जब भी वो राजवीर से शादी के लिए कहती तो राजवीर प्रमोशन हो जाने के बाद शादी करने का कहता लेकिन बीते दिनों उसे पता चला कि राजवीर ने कहीं और सगाई कर ली है। जब इसके बारे में उससे पूछा तो उसने मुझसे शादी करने से साफ इंकार कर दिया। साथ ही धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
Updated on:
20 Aug 2024 06:55 pm
Published on:
20 Aug 2024 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
