
ठेकेदार की मनमानी, निगमायुक्त के रोकने पर भी शुरू की पार्किंग
ग्वालियर। महाराज बाड़े को सुंदर बनाने के लिए एक तरफ 7 करोड़ रुपया खर्च होगा, लेकिन सिक्के के दूसरे पहलू में मनमानी का खेल लोगों के लिए परेशानी की वजह भी साबित हो रहा है। बुधवार को फिर ऐसा ही एपीसोड बाजार में सामने आया है।
दरअसल बाड़े पर वाहन पार्किंग का ठेका चलाने वालों ने बुधवार दोपहर को टाउन हाल के पास पेडस्ट्रीयन जोन में पार्किंग शुरू करने की कोशिश की। हालांकि ऐसा हुआ नही। कारोबारी विरोध में आ गए। ठेकेदार से कहा यहां पार्किंग का आदेश दिखाओ। लोगों ने शिकावा शिकायतें की तब वहां पार्किंग बंद हुई। कारोबारियों का कहना था यह सिर्फ ठेकेदार के बूते की बात नहीं है। इसमें नगरनिगम के अधिकारियों की भी मिलीभगत है। उनके इशारे पर ही ठेकेदार ने पेडस्ट्रीयन जोन में रस्सी बांधी है, जबकि एक दिन पहले नगरनिगम कमिश्नर हर्ष सिंह साफ मना कर गए थे कि टाउन हॉल के पास वाहन पार्किंग नहीं होगी।
जिन पत्थरों पर गाड़ी नहीं चलेगी वहां पार्किंग कैसे
टोपी बाजार के कारोबारियों का कहना था पेडस्ट्रीयन जोन में गाडिय़ों की आवाजाही बंद है। इसकी वजह से लोगों को हेमू कलानी चौक से माधौगंज जाने के लिए सराफा और दौलतगंज का फेरा काटना पड़ रहा है। वहां पार्किंग कैसे हो सकती है। पार्किंग ठेकेदार से पूछा तो उसका कहना था नगरनिगम से इजाजत लेकर आया है। पार्किंग तो यहीं होगी। तब उससे कहा आदेश दिखाओ तो ठेकेदार और उसके कर्मचारी चुप्पी साध गए। जाहिर था कि पेडस्ट्रीयन जोन में पार्किंग लगाने के लिए सांठगांठ हुई है।
यह तो मनमानी है
चेंबर आफ कामर्स के सचिव दीपक अग्रवाल के मुताबिक बाड़े को सुदंर बनाने का काम जरूर चल रहा है, लेकिन ऐसा लगता है शासन और प्रशासन दोनों को नहीं पता बाड़े का ब्लूप्रिंट क्या है। ठेकेदार वहां क्या कर रहा है। इससे बड़ी बात और क्या होगी एक दिन पहले कमिश्नर खुद मना कर चुके हैं कि पेडस्ट्रीयन जोन में पार्किंग नहीं होगी उसके बावजूद वहां ठेकेदार वाहन पार्क करने पहुंच गया। जिस तरह बाड़े पर निर्माण का काम चल रहा है।
चिह्नित जगह पर ही पार्किंग लगी
दोपहर में सूचना मिलने पर टीम को भी भेजा गया। बाड़े पर तय स्थान पर ही पार्किंग लगाई जाएगी। यदि चिह्नित जगह के अलावा कहीं भी पार्किंग लगाई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हर्ष सिंह, आयुक्त नगर निगम
Published on:
03 Aug 2023 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
