22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

coronavirus 2020 : अंचल के व्यवसाई व उद्योगपति 22, 23 और 24 तक बंद रखे अपने प्रतिष्ठान : चेम्बर ऑफ कॉमर्स

चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने शहर के व्यवसाईयों-उद्योगपतियों से किया आव्हान

2 min read
Google source verification
कोरोनावायरस : अंचल के व्यवसाई व उद्योगपति 22, 23 और 24 तक बंद रखे अपने प्रतिष्ठान

कोरोनावायरस : अंचल के व्यवसाई व उद्योगपति 22, 23 और 24 तक बंद रखे अपने प्रतिष्ठान

ग्वालियर। कोरोना वायरस की विश्वव्यापी अत्यन्त गंभीर समस्या को ग्वालियर शहर एवं अंचल में फैलने से रोकने के लिए रविवार को चेंबर के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक 'चेम्बर भवनÓ में आयोजित हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने एक मत से तय किया कि शहर के व्यवसाई एवं उद्यमी अपने-अपने प्रतिष्ठान रविवार, 22 मार्च, सोमवार, 23 मार्च एवं मंगलवार-24 मार्च को पूर्ण रूप से बंद रखकर, सहयोग करें । आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है। कारोबार बंद का यह तीन दिवसीय निर्णय स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र की भलाई के लिए स्वेच्छा से उठाया गया एक एहतियाती कदम होगा । इससे हम अपने-आपको तथा समाज के दूसरे व्यक्ति को संक्रमित होने से बचा सकेंगे।

कोरोनावायरस का कहर : 75 वर्ष पुराने मंदिर में भक्तों का प्रवेश बंद

बैठक में एकमत निर्णय
चेम्बर के अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री-नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर रविवार को देशव्यापी जनता कफ्र्यू रहेगा। इस जनता कफ्र्यू को हम सभी 3 दिवस तक, व्यवसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियों को विराम देकर सफल बनाना है। साथ ही, पदाधिकारियों ने आव्हान किया है कि दिनांक 23 एवं 24 मार्च को भी अपना कारोबार बंद रखकर, अपने घर पर ही रहें और अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले क्योंकि सुरक्षा के यह कदम उठाकर, हम स्वयं के साथ-साथ अपने परिजनों व सम्पूर्ण समाज को संक्रमित होने से बचा सकेंगे।

पदाधिकारियों ने आवश्यक सेवाएँ जैसे कि मेडीकल, पेट्रोल पम्प, नर्सिंग होम आदि को इस तीन दिवसीय बंद के आव्हान से मुक्त रखे जाने की बात भी कही है। पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक में चेम्बर की दिनांक 31 मार्च को आयोजित होने वाली असाधारण सभा एवं साधारण सभा की बैठकों को भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया है । उक्त दोनों बैठकों की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।