19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

coronavirus in mp : चंबल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 652, गली-मोहल्ला सील

प्रदेश में तेजी के साथ फैल रहा है कोरोना का कहर

2 min read
Google source verification
Coronavirus MP cases : chambal 652 cases in corona positive

coronavirus in mp : चंबल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 652, गली-मोहल्ला सील

ग्वालियर। प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 11000 से अधिक केस सामने आ चुके हैं और 476 लोगों की मौतें हो चुकी है। जबकि ग्वालियर चंबल संभाग में अब तक 652 लोग पॉजिटिव मिले हैं। मंगलवार की शाम को भी ग्वालियर जिले में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिससे प्रशासन सहित शहर के लोगों में हड़कंप मच गई है। जिससे ग्वालियर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 274 हो गई हंै। जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि जैसे ही यह मामला सामने आया प्रशासन ने तुंरत ही सारे एरिया को सील कर दिया और सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं भिण्ड में भी पांच नए मामले कोरोना के सामने आए हैं।

जिले में यह मिले संक्रमित
मंगलवार की शाम को जिले में बाला बाई का बाजार स्थित जगदंबा कॉप्लेक्स में रहने वाले कपड़ा व्यापारी विनोद जैन दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उनके संपर्क में आए 27 लोगों के सैंपल हुए इनमें उनकी दो बेटी एक बेटा और दो पड़ोसी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके साथ ही आंध्प्रदेश से आया सीआरपीएफ का जवान और सब्जी विक्रेता व दिल्ली से आए युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। इसके अलावा डबरा में भी एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला है। इन 10 को मिलाकर अब तक ग्वालियर में कोरोना संक्रमित की संख्या 274 हो चुकी हैं,जिसमें दो बुजुर्गों की मौत भी हुई है। सभी पॉजिटिव पाए गए मरीजों का उपचार प्रारंभ करने के साथ ही उनके निवास क्षेत्र को केन्टोनमेंट एरिया घोषित कर सर्वेक्षण कराना शुरू कर दिया गया है। साथ ही प्रशासन ने सभी से अपील की है कि जो लोग भी बाहर से आ रहे हैं वे अपने घरों में क्वारेंटाइन रहे। वहीं अंचल में कोरोना की संख्या 652 हो गई हैं।

चंबल की यह है स्थिति
ग्वालियर 274
मुरैना 149
शिवपुरी 23
श्योपुर 60
भिण्ड 124
दतिया 22
कुल अब तक 652 मामले।