
जिले में फिर फूटा कोरोना बम, 60 लोग कोरोना संक्रमित मिले
ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन तेजी के साथ बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार की शाम को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 160 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। जिससे जिला प्रशासन और लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 1560 के पार हो चुका है। साथ ही जिले में टोटल लॉकडाउन के दूसरे दिन भी सुबह से ही शहर की सड़कों पर सन्नाटा नजर आया।
बुधवार की तुलना में गुरुवार को पुलिस और सख्ती के साथ नजर आई। इस दौरान शहर के मुरार थाटीपुर महाराज बाड़ा और सेवानगर सहित विभिन्न इलाकों में दिनभर पुलिस की गाडिय़ां सायरन बजाती हुई नजर आई। वहीं लोग भी अपने घरों में ही कैद रहे। जिला प्रशासन ने आज निकले सभी लोगों के एरिया को सील कराते हुए सभी को क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया है। कलेक्टर ने भी अधिकरियों से कोरोना को लेकर और अधिक सख्ती की बात कही।
चंबल में कोरोना के आंकड़े
Updated on:
16 Jul 2020 10:39 pm
Published on:
16 Jul 2020 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
