
बहन की शादी में शामिल होने इंदौर से आया भाई, विरोध होने पर रातों रात घर से भागा,बहन की शादी में शामिल होने इंदौर से आया भाई, विरोध होने पर रातों रात घर से भागा
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में हर दिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थय विभाग,प्रशासन,पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी सहित अन्य समाजसेवी दिन रात लोगों की जान बचाने के लिए जुटे हुए है। लेकिन फिर भी लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। इसी कड़ी में शिवपुरी जिले में एक युवक होम क्वारंटाइन के डर से घर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही उसकी छानबीन शुरू कर दी है। शिवपुरी जिले के बदरवास जनपद के ग्राम बिजरौनी में सोमवार की रात एक युवक ट्रक में सवार होकर अपने घर आया। गांव में आस-पड़ोस के लोगों को जब यह खबर लगी,तो उन्होंने उसका विरोध करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी।
युवक की बहन की शादी आगामी 4 मई को होने वाली है और वो उसमें शामिल होने आया था, लेकिन जब उससे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन होने की बात कही,तो वो वहां से रातों-रात किसी दूसरे ट्रक में सवार होकर चित्रकूट की तरफ भाग गया। मंगलवार की सुबह गांव के रोजगार सहायक ने वीडियो कॉलिंग कर उस युवक से बात की। महत्वपूर्ण बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग अब इतने सक्रिय हैं कि दिन हो या रात वो अपने गांव की सुरक्षा के लिए तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दे रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को लेकर मप्र में इंदौर का नाम इतना संवेदनशील हो गया कि न केवल शहर, बल्कि गांव-गांव में लोग नजर रख रहे हैं कि इंदौर से कौन आ रहा है।
रात में ही चला गया घर से बाहर
बदरवास के ग्राम बिजरौनी में रहने वाला राहुल पुत्र शिवनंदन यादव, रात के अंधेरे में ट्रक में बैठकर इंदौर से अपने घर आया,चूंकि राहुल की बहन की 4 मई को शादी होने वाली है, इसलिए वो रात के अंधेरे में अपने घर आ गया। जैसे ही यह जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को मालूम चली, तो उन्होंने रोजगार सहायक से लेकर टीआई, तहसीलदार को बताया, चूंकि युवक इंदौर से लौटकर आया, तो पुलिस व प्रशासन भी सक्रिय हो गया। बताते हैं कि गांव के लोगों सहित परिवारजनों ने कहा कि अपनी जांच करवा लो, लेकिन जब 14 दिन होम क्वारंटाइन यानि घर में ही रहने की बात आई, तो राहुल यह कहकर रात में ही चला गया कि बहन की शादी है और मैं घर में कैसे कैद रहूंगा, इसलिए मैं जा रहा हूं। इसके बाद वो रातों-रात दूसरे ट्रक में सवार होकर चित्रकूट की तरफ निकल गया।
Published on:
29 Apr 2020 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
