16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॅरियर विजन को करे क्रिएट

आप जीवन में क्या करना चाहते हैं, यही स्टेटमेंट कॅरियर विजन है, इसलिए सोच-विचार कर फैसला लें।

2 min read
Google source verification
कॅरियर विजन को करे क्रिएट

कॅरियर विजन को करे क्रिएट

ग्वालियर. आप जीवन में क्या करना चाहते हैं, यही स्टेटमेंट कॅरियर विजन है, इसलिए सोच-विचार कर फैसला लें। आपको कॅरियर विजन पर अच्छी तरह से विचार करने की आवश्यकता है। कॅरियर के निर्माण के लिए आपको कई तरह के प्रयास भी करने पड़ सकते हैं। हो सकता है कि आपके कुछ प्रयास विफल हो जाएं। आप को फिर से नई शुरुआत करनी पड़ सकती है। इसलिए सुरक्षित भविष्य के निर्माण के लिए आपको अपना कॅरियर विजन स्पष्ट करना होगा। सही दिशा में आगे बढऩे के लिए सही समय पर निर्णय लेना जरूरी है।
अपने मिशन को रिव्यू करें: जब आप अपने भविष्य के लिए कोई विजन क्रिएट कर लेते हैं तो इसके बाद कॅरियर प्लानिंग टूल्स के बारे में भी विचार करना होगा। इस तरह आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आप वर्तमान में क्या कर रहे हैं और इसका लाभ भविष्य में मिलेगा या नहीं। मिशन स्टेटमेंट तैयार करने के साथ ही समय-समय पर उसका रिव्यू करते रहें।
कुछ क्रिएटिव सोचें : अपनी सोच को पॉजिटिव रखते हुए कॅरियर के बारे में कुछ क्रिएटिव सोचें। नकारात्मक विचारों पर ध्यान देने की बजाय अपनी सोच को बड़ा करें। वर्तमान में जो कुछ भी घटित हो रहा है, उसके बारे में सोचते हुए भविष्य को लॉक न करें। ऐसे आइडियाज पर काम करें, जिससे भविष्य में अच्छी पहचान मिल सकें। इसके लिए आप कॅरियर विशेषज्ञ या मेंटर से भी मार्गदर्शन ले सकते हैं।
गोल्स को अचीव करने में जुट जाएं : जब आप कॅरियर विजन स्टेटमेंट को क्रिएट कर लेते हैं तो इसके बाद उन्हें अचीव करने में जुट जाएं। अपने दिमाग में कॅरियर विजन की एक इमेज रखें, यह कॅरियर विजन को अचीव करने में एक मनोबल की तरह काम करेगी। इसके बाद आपका हर एक्शन स्टेप सफलता की ओर ले जाएगा। इस तरह कॅरियर की मैपिंग करने के बाद ही आप सफलता की ओर तेजी से बढ़ सकते हैं, नहीं तो आपका समय अनावश्यक कार्यों में ही बर्बाद हो जाएगा।