31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्वॉयफ्रेंड के साथ जिंदगी बिताने के लिए Maggi में मिलाई नींद की गोलियां, सबको परोसी, और फिर……..

-दिल्ली में पकड़े, पुलिस को देखा तो प्रेमिका भी गटक गई गोलियां-प्रेमी ने थमाईं नींद की गोलियां प्रेमिका ने नाना, नानी और मामा को खिलाईं

2 min read
Google source verification
ggudghdn.jpg

crime news

ग्वालियर। प्रेमी के साथ जिंदगी बिताने की हसरत में प्रेमिका ने नाना, नानी और मामा की जान लेने की कोशिश की। उसने मुट्ठी भरकर नींद की गोलियां मैगी में झोंक दीं। नाना, नानी को मैगी खिलाई, फिर मामा को परोसी। तीनों बेहोश हो गए तो घर से 25 हजार रुपया, गहने लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। दिल्ली में दोनों पकड़े गए लेकिन पुलिस को देखकर युवती भी नींद की गोलियां गटक गई।

हरिखेड़ा (सिरोल) में किशनलाल संखवार (60), उनकी पत्नी कंठश्री (58) और बेटे सोनू (22) के लिए नातिन काजल दुश्मन बन गई। काजल मुरैना की रहने वाली है। 15 साल से नाना किशनलाल के पास रह रही है। शनिवार रात उसने नाना, नानी और मामा को मैगी में नींद की गोलियां मिलाकर खिलाईं। पुलिस ने बताया काजल की मुरैना निवासी बंटी सखंवार से दोस्ती है। परिवार को इस पर एतराज है।

शनिवार को दोनों ने भागने का प्लान बनाया। इसलिए बंटी नींद की गोलियां लाया। काजल को इन्हें खाने में मिलाना था। शाम को उसने मैगी बनाई। उसमें तादात से ज्यादा गोलियां डालकर घर वालों को खिला दी।

आरोपियों से पूछताछ में और खुलासा होगा

काजल और बंटी को पुलिस ने रविवार को दिल्ली में दबोच लिया। लेकिन काजल ने हरकत कर दी। पुलिस को देखकर वह भी नींद की गोलियां खा गईं। हालत बिगड़ने पर उसे सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात को उसकी हालत में सुधार होने पर पुलिस उसे लेकर रवाना हुई है। एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया दोनों आरोपियों से पूछताछ में और खुलासा होगा।

दंपती की हालत नाजुक

सिरोल थाना प्रभारी गजेन्द्र धाकड़ ने बताया तादात से ज्यादा गोलियां खाने से किशनलाल और उनकी पत्नी दोनों बेहोश हो गए। सोनू को सुबह होश आया। तब काजल और बंटी गायब हो गए। काजल घर से 25 हजार रुपया, सोनू की शादी के बनवाए गहने भी ले गई। किशनलाल और कंठश्री नींद की गोलियां का ओवर डोज नहीं झेल पाए हैं उनकी हालत नाजुक है।

Story Loader