इसके कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। रद्द की गई ट्रेनों की सूची में 23 अक्टूबर को चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी एक्सप्रेस, 26 अक्टूबर को 08476 निजामुद्दीन-पुरी एक्सप्रेस, 25 अक्टूबर को 20807 विशाखापट्टनम- अमृतसर, 24 अक्टूबर को 18477 पुरी- ऋषिकेश एक्सप्रेस, 24 अक्टूबर को 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 24 अक्टूबर को 08475 पुरी- निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।
ये भी पढ़ें:
एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश ग्वालियर- बरौनी मेल अब 25 और 26 को रद्द रहेगी
नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन 11123 ग्वालियर-बरौनी को अभी तक 23 से 26 अक्टूबर तक निरस्त किया गया था। लेकिन अब यह ट्रेन 23 और 24 अक्टूबर को अपने नियमित समयानुसार चलेगी। इस ट्रेन को 25 और 26 अक्टूबर को रद्द किया गया है। वहीं ट्रेन 11124 बरौनी-ग्वालियर 24 से 27 तक निरस्त की गई थी। अब यह ट्रेन 26 औेर 27 अक्टूबर को संचालित नहीं होगी।