19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैस पर चाय बनाते समय अचानक हुआ तेज धमाका, फट गया सिलेंडर, मच गई चीख-पुकार

ग्वालियर। शहर की सीपी कॉलोनी के पास सूरी नगर में शाम को एक घर में बनी किचन में गैस पर चाय बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और परिजनों ने फायर अमले को सूचना दी। फायर गाड़ी मौके पर पहुंची और 20 मिनट में आग पर काबू पाया गया।

2 min read
Google source verification
two-more-including-a-4-year-old-boy-dies-in-hyderabad-cylinder-gas-leak-incident-toll-reaches-six.jpg

Cylinder burst

हालांकि इस दौरान एक सिलेंडर फट गया और दूसरे में लगी आग पर समय रहते काबू पाया गया। आगजनी की घटना में किचन में रखा खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर अधिकारी डॉ अतिबल सिंह यादव ने बताया कि शाम साढ़े चार बजे सीपी कॉलोनी के पास सूरी नगर में जीतेंद्र सिंह के घर में किचन में गैस पर चाय बनाते समय आग लग गई। घटना के समय जीतेंद्र की मां किचन में चाय बना रही थी, उसी दौरान सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग के दौरान घर पर मौजूद बेटे ने मां और परिवार के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला व फायर अमले को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे फायर अमले ने 20 मिनट में आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक एक सिलेंडर फट चुका था और किचन में रखे दूसरे सिलेंडर में लगी आग को फायर कर्मचारियों ने बुझा दिया। इस आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन किचन में रखे डिब्बा व खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया।

कचरे के ढेर में लगी आग

माधव डिस्पेंसरी के पास स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहे नाले के पास पड़े कचरे के ढेर में सोमवार दोपहर को आग लग गई। आग लगने से स्मार्ट सिटी की ओर से नाले में बिजली सप्लाई के लिए डाले गए पाइप व केबल जलकर राख हो गए। हालांकि इन पाइपों में अभी लाइन चालू नहीं की गई थी वरना एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था और आमजन को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता। वहीं जले हुए पाइप व केबल को ठेकेदार द्वारा ही बदला जाएगा।

फायर अधिकारी ने बताया कि अस्पताल आने वाले लोगों द्वारा नाले में कचरा डाल दिया जाता था और सोमवार को किसी ने जलती हुई बीड़ी फेंक दी। इससे कचरे में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।