19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पशु मेले का अंतिम दिन डॉग शो का आयोजन

ग्वालियर व्यापार मेले में रविवार को पशु मेले का अंतिम दिन डॉग शो का आयोजन किया गया था डॉग शो में शहर वासी एक से बढ़कर एक डॉग लेकर आए थे डॉग शो के लिए मेला प्राधिकरण की और से रिंग भी तैयार की गई थी सर्वोत्तम डॉग शो का पुरस्कार सागर सिंह तोमर को मिला इनका डॉग रैबिट किस जाति का था रचना को मेल डॉग के लिए प्रथम पुरस्कार मिला इनका डॉग जाओ चाऊ प्रजाति का था आरती सिंह को फीमेल डॉग के लिए प्रथम पुरस्कार मिला इनका डॉग किटजू प्रजाति का था सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गए इतनी तादात में पशु

less than 1 minute read
Google source verification
Raid raids on the shops of satchel doctors in bhilwara

Raid raids on the shops of satchel doctors in bhilwara

ग्वालियर व्यापार मेले में रविवार को पशु मेले का अंतिम दिन डॉग शो का आयोजन किया गया था डॉग शो में शहर वासी एक से बढ़कर एक डॉग लेकर आए थे डॉग शो के लिए मेला प्राधिकरण की और से रिंग भी तैयार की गई थी सर्वोत्तम डॉग शो का पुरस्कार सागर सिंह तोमर को मिला इनका डॉग रैबिट किस जाति का था रचना को मेल डॉग के लिए प्रथम पुरस्कार मिला इनका डॉग जाओ चाऊ प्रजाति का था आरती सिंह को फीमेल डॉग के लिए प्रथम पुरस्कार मिला इनका डॉग किटजू प्रजाति का था सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गए इतनी तादात में पशु मेले के अंतिम दिन डॉग शो में शहर के वासी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया देखने का नजारा कुछ और रहा था हर किसी के पास एक से बढ़कर एक डॉग थे चयनकर्ता भी असमंजस में थे किसको पुरस्कार दिया जाए और किसको नहीं दिया जाए