
Raid raids on the shops of satchel doctors in bhilwara
ग्वालियर व्यापार मेले में रविवार को पशु मेले का अंतिम दिन डॉग शो का आयोजन किया गया था डॉग शो में शहर वासी एक से बढ़कर एक डॉग लेकर आए थे डॉग शो के लिए मेला प्राधिकरण की और से रिंग भी तैयार की गई थी सर्वोत्तम डॉग शो का पुरस्कार सागर सिंह तोमर को मिला इनका डॉग रैबिट किस जाति का था रचना को मेल डॉग के लिए प्रथम पुरस्कार मिला इनका डॉग जाओ चाऊ प्रजाति का था आरती सिंह को फीमेल डॉग के लिए प्रथम पुरस्कार मिला इनका डॉग किटजू प्रजाति का था सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गए इतनी तादात में पशु मेले के अंतिम दिन डॉग शो में शहर के वासी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया देखने का नजारा कुछ और रहा था हर किसी के पास एक से बढ़कर एक डॉग थे चयनकर्ता भी असमंजस में थे किसको पुरस्कार दिया जाए और किसको नहीं दिया जाए
Updated on:
31 Dec 2019 12:00 pm
Published on:
31 Dec 2019 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
