उम्र 25 वर्ष, गोरा चेहरा, बड़ी-बड़ी आंखें, घुंघराले और लंबे बाल, मधुर आवाज, मुस्कान एेसी की किसी को भी सम्मोहित कर ले। देश विदेश में परफॉर्म कर चुके बनारस घराने के विशाल कृष्णा जब मंच पर पहुंचे, तो उनके तेज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। आईटीएम यूनिवर्सिटी और स्पिक मैके की ओर से इस दिन आईटीएम यूनिवर्सिटी, आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और आईटीएम ग्लोबल स्कूल में कथक प्रोग्राम का आयोजन किया गया।