2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाम को सजा दीवान साहब, रागी जत्थों ने किया गुरु का बखान

- किला स्थित दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारा में दाताबंदी छोड़ दिवस का दूसरा दिन

less than 1 minute read
Google source verification
शाम को सजा दीवान साहब, रागी जत्थों ने किया गुरु का बखान

शाम को सजा दीवान साहब, रागी जत्थों ने किया गुरु का बखान

ग्वालियर. ग्वालियर दुर्ग स्थित दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारे में चल रहे सालाना दाताबंछी छोड़ दिवस के दूसरे दिन गुरुवार को कई कार्यक्रम संपन्न हुए। इसमें बड़ी संख्या में सिख संगत मौजूद रही। गुरुद्वारे पर भव्य विद्युत सजावट भी की गई है। गुरुद्वारे में अखंड पाठ साहब का भोग बुधवार को लगाया गया था, जिसका समापन शुक्रवार को सुबह 9 बजे होगा। गुरु हरगोविंद सिंह और 52 हिन्दू राजाओं को मुगल बादशाह जहांगीर की कैद से रिहा करवाने की याद में मनाए जाने वाले कार्यक्रम में शाम को सजा दीवान साहब रात्रि तक जारी रहा। इस मौके पर अकाल तख्त के हरप्रीत सिंह, अमृतसर के हरमिंदर सिंह, शौकीन सिंह आदि ने गुरुवाणी, कीर्तन, कथा आदि के कार्यक्रम किए। वहीं 16 अक्टूबर शुक्रवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन पंज प्यारे अमृत संचार करेंगे। इस मौके पर गुरु का अटूट लंगर बांटा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बाबा सेवा सिंह, बाबा लक्खा सिंह, बलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।