
ससुराल में नहीं था शौचालय तो बहू ने उठया ऐसा कदम
ग्वालियर। एक तरफ सरकार हर गांवों में शौचालय बनाकर ओडीएफ घोषित करने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ एक बहू ससुराल से इसलिए नाराज होकर मायके चली गई, क्योंकि उसके घर में शौचालय ही नहीं है। ससुराल में जब शौचालय न होने के बात उसने अपने पति से कही तो वह टालते रहे, लेकिन जब जिद की तो उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। साथ ही दहेज भी मांगने लगे जब महिला ने मना किया तो उससे मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
यह आरोप लगाते हुए गोसपुरा निवासी पूनम राजपूत अपने माता-पिता के साथ एसपी की जनुसनवाई में पहुंची। पूनम ने बताया कि उसकी शादी ग्राम निठेरा (मुरैना) निवासी अमोल सिंह से 29 अप्रेल 2017 को हुई थी। विदा होकर ससुराल पहुंची। अगले दिन शौचालय के बारे में पूछा तो पता चला कि घर में बना ही नहीं है।
उसे खेत में जाना पड़ेगा। उस समय तो उसने कुछ नहीं कहा। पति से कहा तो टालमटोली करते रहे। जब उसने जिद पकड़ ली तो उसे पीटने लगे। बाद में ससुरालवाले दहेज की भी मांग करने लगे। दो लाख रुपए लाओ तब बनेगा शौचालय। इसके बाद उसे 10 नवंबर को घर से निकाल दिया।
बेटे को भी छीन लिया
पूनम का आरोप है कि उसे घर से निकाला तो अपने बेटे को लेकर मायके आने लगी, लेकिन पति ने उससे बेटे को छीन लिया।
Updated on:
27 Nov 2019 01:07 pm
Published on:
27 Nov 2019 11:01 am

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
