17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिम्मत, हौसला और विवेक से आगे बढ़ें बेटियां

बेटी संरक्षण दिवस पर प्रतिभावान बेटियों का किया सम्मान

less than 1 minute read
Google source verification
हिम्मत, हौसला और विवेक से आगे बढ़ें बेटियां

हिम्मत, हौसला और विवेक से आगे बढ़ें बेटियां

ग्वालियर.

आज बेटियां हर वो काम कर सकती हैं, जिसके लिए मां-बाप बेटों पर निर्भर होते हैं। इसलिए बेटियां को भी वही संस्कार, लालन-पालन व शिक्षा दें, जो बेटों के लिए सोचते हैं। बेटियां हिम्मत, हौंसला, बुद्धि और विवेक से आगे बढ़ें तो उन्हें आगे बढऩे से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। यह बात बेटी संरक्षण दिवस पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंदी विद्यापीठ तिलक नगर में आयोजित बेटी सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मप्र लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने कही। यह कार्यक्रम समीक्षा गुप्ता फैंस क्लब की ओर से हुआ। अध्यक्षता पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने की।

बेटों को बनाएं संस्कारवान: समीक्षा गुप्ता
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने कहा कि हम सभी का निरंतर यह प्रयास होना चाहिए कि बेटी के संरक्षण के साथ ही उन्हें शिक्षित करें। उन्होंने कहा कि बेटियां भी प्रकृति का ही एक हिस्सा है। यदि हम प्रकृति से खिलवाड़ करेगें तो समाज का पतन होना निश्चित हैं। घर की बेटी को संस्कारित करने की चिंता हम सबकी होती है, लेकिन यदि हम बेटों को भी संस्कारित करने की चिंता कर लें तो देश में निभर्या कांड जैसी घटनाएं अपने आप ही कम हो जाएंगी।

रैली से बेटियों ने दिया संदेश
कार्यक्रम में प्रदेश व देश में शहर का नाम रोशन करने वाली बेटियों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही विद्यालय की लगभग 300 छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य सामाग्री एवं स्वेटर दिए गए। इस अवसर पर बेटियों ने रैली निकालकर संदेश भी दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाअध्यक्ष कमल माखीजानी, समाजसेवी राजेश ऐरनए मंडल अध्यक्ष चेतन मंडलोई, सतीश साहू, विद्यालय के प्राचार्य आईसी गुप्ता एवं अशोक जैन उपस्थित रहे।