
पत्नी की हत्या कर खेत में गाढ़ दिया शव
भिंड, फूप. कपड़े धोने के विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी के सिर में लाठी मारकर हत्या कर दी। अपराध छिपाने के लिए शव को घर के पीछे स्थित अपने ही खेत में गाढ़कर फरार हो गया। वारदात 06 सितंबर की दोपहर की बताई गई है। पुलिस ने 09 सितंबर की शाम करीब चार बजे घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की।
थाना प्रभारी अनीता गुर्जर के अनुसार मुन्नू बघेल पुत्र दुर्जन सिंह बघेल निवासी जनौरा ने अपनी 48 वर्षीय पत्नी कुसुम पाल की लाठी मारकर हत्या कर दी। वारदात चार दिन पूर्व की है। वारदात के वक्त घर में उसकी शादीशुदा बेटी सोना एवं एवं 80 वर्षीय मां मौजूद थी। आरोपी मुन्नू बघेल की दहशत के चलते वारदात के उपरांत मुंह नहीं खोला। ऐसे में ग्वालियर रह रहे उसके बेटे आशीष ने ग्रामीणों द्वारा अवगत कराए जाने पर पुलिस को वारदात के बारे में बताया। ऐसे में पुलिस 09 सितंबर को गांव में पहुंची और कुसुम पाल के शव की तलाश शुरू की। चार घंटे तक की गई खुदाई के बाद मृतका का शव पुलिस को नहीं मिल पाया है। हालांकि शव की तलाश में खुदाई 10 सितंबर को भी की जाएगी। उधर हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही मुन्नू बघेल फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।
Published on:
10 Sept 2021 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
