
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवक की लाश पहाड़ी पर मिलने से सनसनी फैल गई। सुनसान इलाके में जब कुछ लोगों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त शहर के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के तौर पर हुई है जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। मृतक के परिजन के मुताबिक बीती रात 12 बजे वो किसी शादी में जाने का कहकर गया था और फिर वापस नहीं लौटा।
ग्वालियर शहर के पुरानी छावनी थाना पुलिस को बदनापुरा पहाड़ी पर एक युवक की लाश मिली थी। युवक को दो गोलियां लगी थीं जिसकी शिनाख्त जांच के दौरान इरफान अली के तौर पर हुई है। शुरुआती तफ्तीश में मृतक इरफान के पिता हसन अली ने पुलिस को बताया है कि इरफान बीती रात करीब 12 बजे शादी में जाने का कहकर घर से निकला था फिर रातभर घर नहीं लौटा और सुबह उसकी लाश मिली है।
पुलिस के मुताबिक मृतक इरफान एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश था जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। क्रिमिनल रिकॉर्ड होने के साथ ही ये भी पता चला है कि उसकी कई लोगों से दुश्मनी थी। वो नशे का आदी भी था, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- एक शादी ऐसी भी…बंद हुआ पूरा बाजार, मचा बवाल
Updated on:
22 Oct 2024 09:16 pm
Published on:
22 Oct 2024 08:56 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
