
Dengue fever
Dengue Alert:ग्वालियर में लगातार तीन साल से डेंगू बढ़ता ही जा रहा है। बीते साल तक मरीजों की संख्या दोगुना से अधिक हो गई थी। अब बारिश से पहले डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता की जरूरत है ताकि लोग सतर्क हो जाएं।अगस्त से नवंबर के बीच डेंगू के मरीज अधिक सामने आते हैं। बारिश के दौरान डेंगू का मच्छर पनपता है। पिछले दो तीन सालों में अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो इन्ही चार महीने में डेंगू के मरीज बढ़ते है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बारिश का जमा पानी से मरीज बढ़ने लगते हैं।
इसके लिए नगर निगम का स्वास्थ्य अमला और मलेरिया विभाग की टीम को जनजागरुकता के साथ बीते सालों से सबक लेते हुए काम करे। इसी मकसद से हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है।
डेंगू(Dengue Alert) का मच्छर सामान्यत: दिन में काटता है। यह मच्छर उत्पत्ति स्थल के 400 मीटर के दायरे में सक्रिय रहता है और घरों में नमी व अंधेरे वाले स्थानों में छुपकर विश्राम करता है। एडीज मच्छर डेंगू मरीज को काटने पर संक्रमित होकर अन्य स्वस्थ व्यक्तियों को काटकर डेंगू बीमारी का प्रसार करते हैं और स्वस्थ व्यक्ति डेंगू संक्रमित हो जाता है। इसलिए मच्छरों से बचाव जरूरी है। इसके अंडे लंबे समय तक और आसानी से नष्ट नहीं होते। नमी पाकर भी यह पनप जाते हैं। इसलिए इसे सबसे ढीठ मच्छर माना जाता है।
●2022- 670
● 2023- 1174
● 2024- 1476
●2025- 25
डेंगू संक्रमित व्यक्ति में प्रारंभ में कमजोरी, तेज बुखार, सिर व हाथ पैर में दर्द जैसे लक्षण हो सकते हैं। इसके बाद मरीज के शरीर व आंखों में रक्त के चकत्ते दिखना या नाक, मसूड़े या अन्य स्थान से रक्त स्राव होने व उल्टी के लक्षण दिखाई देते हैं। उपचार में देरी से मरीज को चक्कर आना, या शॉक में जाने की स्थिति बन सकती है। अत: ऐसे लक्षण होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक से परामर्श लेकर उचित उपचार लेना चाहिए।
डेंगू के बचाव के लिए सभी जागरूक रहें। बारिश का पानी एकत्र न हो, इसके लिए सभी को प्रयास करने होंगे। हमारी टीमें क्षेत्रों में संपर्क करके इसके बचाव में लगी हुई हैं।- विनोद कुमार दोनेरिया, जिला मलेरिया अधिकारी
Published on:
16 May 2025 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
