इसके लिए नगर निगम का स्वास्थ्य अमला और मलेरिया विभाग की टीम को जनजागरुकता के साथ बीते सालों से सबक लेते हुए काम करे। इसी मकसद से हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है।
ये भी पढ़े –
अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ होगी बारिश, चेतावनी जारी दिन में काटता है डेंगू का मच्छर
डेंगू(Dengue Alert) का मच्छर सामान्यत: दिन में काटता है। यह मच्छर उत्पत्ति स्थल के 400 मीटर के दायरे में सक्रिय रहता है और घरों में नमी व अंधेरे वाले स्थानों में छुपकर विश्राम करता है। एडीज मच्छर डेंगू मरीज को काटने पर संक्रमित होकर अन्य स्वस्थ व्यक्तियों को काटकर डेंगू बीमारी का प्रसार करते हैं और स्वस्थ व्यक्ति डेंगू संक्रमित हो जाता है। इसलिए मच्छरों से बचाव जरूरी है। इसके अंडे लंबे समय तक और आसानी से नष्ट नहीं होते। नमी पाकर भी यह पनप जाते हैं। इसलिए इसे सबसे ढीठ मच्छर माना जाता है।
ऐसे बढ़ रहे डेंगू के मरीज
●2022- 670 ● 2023- 1174 ● 2024- 1476 ●2025- 25 ये भी पढ़े –
ठंडी जगहों से मुंह मोड़ रहे पर्यटक, MP टूरिज्म बर्बाद, 90% कारोबार ठप, 20 करोड़ डूबे
डेंगू के लक्षण
डेंगू संक्रमित व्यक्ति में प्रारंभ में कमजोरी, तेज बुखार, सिर व हाथ पैर में दर्द जैसे लक्षण हो सकते हैं। इसके बाद मरीज के शरीर व आंखों में रक्त के चकत्ते दिखना या नाक, मसूड़े या अन्य स्थान से रक्त स्राव होने व उल्टी के लक्षण दिखाई देते हैं। उपचार में देरी से मरीज को चक्कर आना, या शॉक में जाने की स्थिति बन सकती है। अत: ऐसे लक्षण होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक से परामर्श लेकर उचित उपचार लेना चाहिए।
पानी जमा नहीं होने दे
डेंगू के बचाव के लिए सभी जागरूक रहें। बारिश का पानी एकत्र न हो, इसके लिए सभी को प्रयास करने होंगे। हमारी टीमें क्षेत्रों में संपर्क करके इसके बचाव में लगी हुई हैं।– विनोद कुमार दोनेरिया, जिला मलेरिया अधिकारी