
डिप्टी कमांडेंट की स्वाइन फ्लू से मौत,पांचवी बटालियन मुरैना में थे पदस्थ
मुरैना। पांचवी बटालियन मुरैना में पदस्थ डिप्टी कमाडेंट विपुल कुमार पांडे की शुक्रवार दोपहर दो बजे मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम में मौत हो गई। स्वाइन फ्लू से पीडि़त विपुल दो दिन सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर में भर्ती रहे। हालत में सुधार नहीं होने पर उनको 26 सितंबर को मेदांता ले जाया गया था। विपुल तीन साल से मुरैना में पदस्थ थे। उनकी पत्नी वंदना पांडे शिवपुरी में जिला आबकारी अधिकारी के पद पर हैं। वे पहले मुरैना में ही थीं। कुछ समय पहले ही उनका तबादला शिवपुरी हुआ था। विपुल के दो छोटे बच्चे हैं, जो शिवपुरी में पढ़ रहे हैं। विपुल की तबियत खराब होने के बाद से परिवार के सभी सदस्य उनके साथ दिल्ली में ही थे। विपुल मूलत: मुरैना के रहने वाले थे। उनका शव मुरैना ही ले जाया गया है।
क्या है स्वाइन फ्लू: स्वाइन फ्लू सूअरों में होने वाला सांस संबंधी एक अत्यंत संक्रामक रोग है जो कई स्वाइन इंफ्लुएंजा वायरसों में से एक से फैलता है. आमतौर पर यह बीमारी सूअरों में ही होती है लेकिन कई बार ***** के सीधे संपर्क में आने पर यह मनुष्य में भी फैल जाती है.
क्या हैं लक्षण: स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं सर्दी, जुकाम, सूखी खांसी होना, थकान होना, सिरदर्द और आंखों से पानी आना. इसके अलावा सांस भी फूलने लगती है. अगर संक्रमण गंभीर है तो बुखार तेज होता जाता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाने की जरूरत होती है.
रखें ये सावधानियां
(1) इस बीमारी से बचने के लिए हाइजीन का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए. खांसते समय और झींकते समय टीशू से कवर रखें. इसके बाद टीशू को नष्ट कर दें.
(2) बाहर से आकर हाथों को साबुन से अच्छे से धोएं और एल्कोहल बेस्ड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
(3) जिन लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण हों तो उन्हें मास्क पहनना चाहिए और घर में ही रहना चाहिए.
(4) स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीज से क्लोज कॉंटेक्ट से बचें. हाथ मिलाने से बचें. रेग्यूलर ब्रेक पर हाथ धोते रहें.
(5) जिन लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही हो और तीन-चार दिन से हाई फीवर हो, उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
(6) स्वाइन फ्लू के टेस्ट के लिए गले और नाक के द्रव्यों का टेस्ट होता है जिससे एच1एन1 वायरस की पहचान की जाती है. ऐसा कोई भी टेस्ट डॉक्टर की सलाह के बाद ही करवाएं.
Published on:
06 Oct 2018 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
