
ग्वालियर/शिवपुरी। कहते है कि प्यार अंधा होता है और दो प्यार करने वाले कुछ भी कर सकते है चाहे तो वो किसी की जान ले सकते हैं। यदि नहीं ले सकते तो अपनी जान दे भी सकते हैं। ऐसे कई प्रेम प्रंसग वाली घटनाएं आपने देखी और सुनी भी होंगी। लेकिन हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बता रहे है जिसे सुनकर आप यकीन नहीं करेंगे। यह बात है कि शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया की है। जहां सुबह एक युवक और युवती की लाश मिली हैं।
दोनों के शवों के पास एक सात महीने की बच्ची भी मिली है जो कि पूरी तरह से सुरक्षित बताई जा रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों दूर के रिश्ते में देवर और भाभी लगते है। वहीं युवती शादीशुदा थी। दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मगरौनी चौकी प्रभारी सुनील सिकरवार को रविवार की सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि ग्राम सिमरिया में एक युवक व युवती की लाश पड़ी हुई है। साथ ही एक सात महीने की बच्ची उनके पास रो रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लिया। वही बच्ची को भी सुरक्षित अपने पास ले लिया। बाद में पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतकों में नंदनी जाटव निवासी बेलगड़ा व प्रमोद जाटव निवासी रमजीपुर थाना बेलगड़ा हैं। दोनों रिश्ते में देवर भाभी लगते हैं।
वहीं यह दोनों बाइक से ग्राम सिमरिया आए और बाद में सुसाइड का कदम उठाया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और जबकि नंदनी शादीशुदा थी। उसकी 7 माह की बेटी भी थी। शायद दोनों के परिवार वाले उनके प्रेम के खिलाफ थे इसलिए दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दी।
हालांकि मगरौनी चौकी प्रभारी सिकरवार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हकीकत सामने आ पाएगी।
Published on:
25 Feb 2018 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
