20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : भाभी पर आया देवर का दिल,एक होने के लिए उठाया बहुत बड़ा कदम,घर में मचा कोहराम

बच्ची को भी सुरक्षित अपने पास ले लिया। बाद में पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला

2 min read
Google source verification
devar bhabhi love affair

ग्वालियर/शिवपुरी। कहते है कि प्यार अंधा होता है और दो प्यार करने वाले कुछ भी कर सकते है चाहे तो वो किसी की जान ले सकते हैं। यदि नहीं ले सकते तो अपनी जान दे भी सकते हैं। ऐसे कई प्रेम प्रंसग वाली घटनाएं आपने देखी और सुनी भी होंगी। लेकिन हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बता रहे है जिसे सुनकर आप यकीन नहीं करेंगे। यह बात है कि शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया की है। जहां सुबह एक युवक और युवती की लाश मिली हैं।

यह भी पढ़ें : 350 साल पुराना किला जिसके दरवाजे से आज भी टपकता हैं खून!,पढि़ए किले की अनसुनी कहानी

दोनों के शवों के पास एक सात महीने की बच्ची भी मिली है जो कि पूरी तरह से सुरक्षित बताई जा रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों दूर के रिश्ते में देवर और भाभी लगते है। वहीं युवती शादीशुदा थी। दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: भारत में मिला तेल का भण्डार,सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम!

मगरौनी चौकी प्रभारी सुनील सिकरवार को रविवार की सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि ग्राम सिमरिया में एक युवक व युवती की लाश पड़ी हुई है। साथ ही एक सात महीने की बच्ची उनके पास रो रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लिया। वही बच्ची को भी सुरक्षित अपने पास ले लिया। बाद में पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतकों में नंदनी जाटव निवासी बेलगड़ा व प्रमोद जाटव निवासी रमजीपुर थाना बेलगड़ा हैं। दोनों रिश्ते में देवर भाभी लगते हैं।

यह भी पढ़ें : kolaras by election 2018 : कोलारस उपचुनाव में 71 फीसदी हुआ मतदान,यहां देखें फोटो वीडियो

वहीं यह दोनों बाइक से ग्राम सिमरिया आए और बाद में सुसाइड का कदम उठाया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और जबकि नंदनी शादीशुदा थी। उसकी 7 माह की बेटी भी थी। शायद दोनों के परिवार वाले उनके प्रेम के खिलाफ थे इसलिए दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दी।

यह भी पढ़ें : मौत बनकर सड़क पर दौड़ रेत से भरा ट्रक, कमजोर दिल वाले न देंखे ये वीडियो

हालांकि मगरौनी चौकी प्रभारी सिकरवार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हकीकत सामने आ पाएगी।