
ग्वालियर। इस बार धनतेरस मंगलवार प्रदोष व्रत के साथ है। इस दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र भौम प्रदोष होने से प्रदोष बेला के समय गई पूजा से महालक्ष्मी शीघ्र सहाय होंगी एवं मंगल चंद्रमा का योग भी लाभदायक हैं। ज्योतिषाचार्य सतीश सोनी ने बताया इस दिन देव धनवंतरी का जन्म समुद्र मंथन से हुआ। इसी दिन यमराज को दीपदान कर कोप से छुटकारा मिलता है। भगवान कुबेर व लक्ष्मी की पूजा करने से माता अति प्रसन्न रहती है।
" शेयर बाजार...राशि अनुसार यह खरीदना लाभकारी"
मेष : तांबा, इलेक्ट्रॉनिक, भूमि, भवन
वृषभ: डायमंड, चावल, चांदी
मिथुन : मकरज के गणेश, हरे वस्त्र
कर्क : श्रीयंत्र स्फटिक, चांदी
सिंह : अनाज, तांबा, कपड़े
कन्या : हरे मूंग, फ्लैट, वाहन
तुला: कम्प्यूटर-लैपटॉप, कॉस्मेटिक
वृश्चिक: फर्नीचर, कपड़े
मकर : सोफा, वाहन, प्रॉपर्टी
कुंभ : नीलम, लोहा, सोना
मीन : सोना-चांदी, ग्रंथ, वाहन
साल भर के निवेश ने दिया ३0 फीसदी लाभ
ग्वालियर ञ्च पत्रिका. इस वर्ष सेंसेक्स और निफ्टी की ग्रोथ 26 फीसदी रही है। शेयर बाजार विशेषज्ञ पीयूष ठाकुर के मुताबिक सकारात्मक रुख से साल भर में निवेशकों को 25-30 फीसदी का लाभ मिला है। इस बार की दीपावली भी निवेशकों के लिए फायदेमंद रह सकती है।
" मुहूर्त ट्रेडिंग का इंतजार निवेशकों द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि 19 अक्टूबर को शाम 6.15 से 7.50 बजे तक होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान भी शेयर बाजार में बूम रहेगा।"
इन सेक्टरों में फायदा
शेयर बाजार के कुछ सेक्टर जानकार आगे भी मजबूत बता रहे हैं। सीमेंट, बैंकिंग, आईटी सेक्टर में आने वाले दिनों में भी निवेशकों को लाभ होगा। इस बारे में शेयर बाजार के विशेषज्ञ पीयूष ठाकुर का कहना है कि पिछले साल से इस दीपावली तक निवेशक को बड़ा फायदा हुआ है। कुछ शेयरों ने तो दोगुने से अधिक का लाभ दिया है। आगे भी इंफ्रास्ट्रक्चर में ग्रोथ रहने वाली है। छोटे निवेशकों को म्युच्युअल फंड में निवेश पर भी ध्यान देना चाहिए।
मिठाई बाजार...पांच टन से अधिक होगा कारोबार
त्योहार पर मिठाई कारोबारियों द्वारा तरह-तरह की मिठाइयां बनाने के साथ-साथ उनके आर्डर भी बुक किए जा रहे हैं। मिठाई कारोबारियों की मानें तो धनतेरस से दीपावली तक शहर में करीब 5 टन से अधिक की मिठाई का कारोबार होगा।
काजू कतली पसंद
गुलाब जामुन, काजू कतली और लड्डू की मांग आज भी है। कारोबारी दिलीप अग्रवाल ने बताया दुकानों पर बिकने वाली मिठाइयां 250 से 700 रुपए किलो तक मिल रही हैं। इसके साथ ही शुगर फ्री, लो कैलोरी, हाइजीन मिठाई को भी शहरवासी खास पसंद कर रहे हैं।
ब्रांडेड के साथ लोकल नमकीन आ रहा पसंद
दीप पर्व के लिए ब्रांडेड के साथ-साथ लोकल नमकीन की भी खासी मांग है। ब्रांडेड नमकीन में कई प्रमुख कंपनियों के नमकीन बिक रहे हैं वहीं लोकल नमकीन 140 से 160 रुपए प्रति किलो के भाव से मौजूद हैं। नमकीन के दामों में किसी तरह का बदलाव नहीं है। शहर की छोटी-बड़ी 200 दुकानों पर त्योहारी सीजन में 3 से 4 टन नमकीन की खपत होती है।
मार्बल-ग्रेनाइट जैसे बिक रहे ड्रायफू्रट के डिब्बे
दीप पर्व के मौके पर ड्रायफ्रूट के डिब्बे उपहार में देने का चलन है। इस बार बाजार में मार्बल और ग्रेनाइट के जैसे दिखने वाले डिब्बों में ड्रायफू्रट बिकने के लिए आए हैं। ये डिब्बे 300 से 3000 रुपए के पैकिंग में अलग-अलग वजन में बेचे जा रहे हैं। वहीं बॉस्केट में तैयार करके गिफ्ट पैकिंग के डिब्बे 200 से 500 रुपए में बेचे जा रहे हैं।
Published on:
17 Oct 2017 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
