
ग्वालियर। खरीदारी के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ अबूझ मुहूर्त के रूप में धनतेरस पर मंगलवार को जोरदार खरीदारी होने की उम्मीद है। धनतेरस की खरीदारी के लिए शहर के सभी बाजार पूरी तरह सजकर तैयार हैं।
इस दिन की खरीदारी को शुभ फलदायक समृद्धिकारक एवं स्थायित्व का पर्याय माना जाता है। यही वजह है कि समाज का हर वर्ग इस दिन कुछ न कुछ खरीदारी जरूर करता है। ग्राहकों को रिझाने के लिए व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों और शोरूमों को आकर्षक ढंग़ से सजाया है। खरीदारी के इस महाकुंभ पर सराफा, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम, ऑटोमोबाइल शोरूम, गारमेंट्स, रियल एस्टेट, बर्तन बाजार के व्यापारियों को विशेष बिक्री होने की उम्मीद है।
कम वजन के बर्तन करेंगे आकर्षित
धनतेरस के मौके पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। बर्तन कारोबारियों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल स्टील, तांबा, पीतल और एलमुनियम के बर्तनों पर जीएसटी लगने के कारण महंगे हो गए हैं। इसके चलते बाजार में कम वजन के बर्तना भी मंगाए गए है
सोमवार को भी बाजारों में भीड़ं
दीप पर्व की तैयारियों और खरीदारी को लेकर धनतेरस से एक दिन पूर्व भी शहर के सभी प्रमुख बाजारों में भीड़ का आलम देखा गया। आमजन ने साज-सज्जा के सामान के साथ-साथ अपनी जरूरत के सामान की खरीदी की। वहीं कई जगह जाम के हालात भी बने।
सोने-चांदी के सिक्के की होगी खूब बिक्री
सोने-चांदी के सिक्कों की बिक्री सबसे अधिक होती है। सराफा बाजार में इस बार सोने-चांदी के हॉलमार्क सिक्के मौजूद हैं। जिसमें 1 ग्राम से लेकर 1 किलो तक के उपलब्ध कराए गए हैं। ग्राहकों के लिए चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां 20 ग्राम से लेकर 3 किलो तक के वजन में मौजूद हैं।
ऑफर्स और स्कीम्स के बीच करेंगे खरीदारी
टू-व्हीलर और फोर व्हीलर शोरूम पर स्पेशल ऑफर दिए जा रहे हैं। शोरूमों पर आसान फाइनेंस सुविधा, डिस्काउंट पैकेज के साथ लॉयल्टी बोनस प्रदान है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर भी पूरे जोश के साथ तैयार है। यहां भी ग्राहकों को रिझाने के लिए आकर्षक ऑफर्स निकाले गए हैं।
खास हंै तैयारियां
दशहरा और पुष्य नक्षत्र के बाद आज भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है। इसके लिए नई वैरायटी और डिजाइन की ज्वैलरी मंगाई गई है। सोने-चांदी के सिक्के और मूर्तियों की इस दिन विशेष मांग रहती है।
अजय मंगल, गहना ज्वैलर्स
30 फीसदी की ग्रोथ
इस बार 30 फीसदी की ग्रोथ है। धनतेरस के लिए एलईडी, माइक्रोवेव, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन के 200 आयटम बुक हो चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में 4 से 5 करोड़ का कारोबार होना चाहिए। नवीन माहेश्वरी, मनीष सेल्स
शानदार रिस्पांस है
बाजार में शानदार रिस्पांस है। रविवार और सोमवार को मिनी धनतेरस मन चुकी है, अब मंगलवार को धनतेरस के महामुहूर्त का इंतजार है। इस दिन के लिए 100 से अधिक आयटम की बुकिंग है।
धीरज गुप्ता, इंपीरियल रेडियोज
Published on:
17 Oct 2017 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
