
Dhumavati jayanti 2018 : राशि के अनुसार इन चीजों का दान करने से चमक जाती है किस्मत
ग्वालियर। जयेष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को धूमावती अमावस्या देशभर में धूमधाम के साथ मनाई जाती है। इस दिन प्रदेश के दतिया जिले में स्थित मां धूमावती मंदिर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और यहां हजारों की संख्या में भक्त मां के दर्शन करते हैं। पंडित अविनाश शर्मा ने बताया कि अमावस्या के मौके पर यदि आप अपनी राशि अनुसार दान करेंगे तो आपको इसका विशेष फल प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि मां धूमावती जयंती पर जातक को राशि के अनुसार इन वस्तुओं का दान जरूर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : dhumavati jayanti 2018 : जब मां धूमावती के अनुष्ठान से वापस हो गई थी चीनी सेना,ऐसी है मां की महिमा
जिससे मां धूमावती की कृपा उन पर बनी रहे। उन्होंने बताया कि जयेष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को धूमावती अमावस्या मनाई जाती है। इस बार यह 20 जून बुधवार को मनाई जाएगी। मां धूमावती की पूजा का शुभ मुहूर्त 20 जून को सुबह पांच बजे से 21 जून सुबह चार बजे तक है। मां धूमावती का वाहन कौवा है। इनका अवतार पापियों के नाश के लिए हुआ था।
माना जाता है कि मां धूमावती की पूजा करने से भक्तों को जीवन के दुखों तथा तनावों से मुक्ति मिलती है। धूमावती अमावस्या के मौके पर यदि आप अपनी राशि अनुसार दान करेंगे तो आपको इसका विशेष फल प्राप्त होगा। तो आइए जानते है आपको अपनी राशि के हिसाब से क्या चीजें दान करनी चाहिए।
राशि के अनुसार करें यह दान
१. मेष- धूमावती अमावस्या पर गेहूं और गुड़ का दान करें,गरीबों में अन्न और वस्त्र का दान करें।
2. वृष- स्टील के बर्तन।चावल और चीनी।
3. मिथुन- गरीबों में वस्त्र का दान करें। गाय को पालक खिलाएं।
4. कर्क- धार्मिक पुस्तक का दान करें। एक ताबें के पात्र में लडडू भरकर श्री हनुमान जी के मंदिर में दान करें।
5. सिंह- ताम्र पात्र का दान करें। गरीबों में अन्न दान करें। गेहूं और गुड़ का दान भी लाभप्रद है।
6. कन्या- गरीबों में वस्त्र का दान करें। गरीबों में खिचड़ी बाटें।
7. तुला- गरीबों में चावल का वितरण करें।
8. वृश्चिक- गरीबों में भोजन बाटें। रक्त दान करें।रक्त दान करने से मंगल ग्रह से होने वाले दोष समाप्त होता है।
9. धनु- धार्मिक पुस्तकों का दान करें। अस्पताल में गरीब मरीजों में फल का वितरण करें।
10. मकर- तिल का दान करें।गरीबों को भोजन कराएं और शीतल जल पिलाए।
11. कुंभ- तिल और तेल का दान शनि देव को प्रसन्न करेंगे। गरीबों में भोजन और शीतल जल का दान करें।
12. मीन- धार्मिक पुस्तकों का दान करें। गेहूं और गुड़ गरीबों में बाटें।
Published on:
20 Jun 2018 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
