21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

diesel Petrol price 2018 : पेट्रोल-डीजल के दामों में आई भरी कमी,पंप पर भारी संख्या में उमड़ी भीड़

diesel Petrol price 2018 : पेट्रोल-डीजल के दामों में आई भरी कमी,पंप पर भारी संख्या में उमड़ी भीड़

2 min read
Google source verification
diesel Petrol price 2018

petrol

ग्वालियर। शहर में पेट्रोल के दाम नए रिकार्ड स्तर को छूने के बाद अब नीचे की ओर जा रहे हैं। पिछले 19 दिनों में जहां पेट्रोल के दाम 3.93 रुपए प्रति लीटर कम हो चुके हैं वहीं डीजल के भाव 2.22 रुपए लीटर की कमी आई है। बताया जाता है कि क्रूड के दामों लगातार आ रही गिरावट के चलते पेट्रोल-डीजल के भावों में कमी आ रही है।

यह भी पढ़ें : mp election 2018 : ग्वालियर चंबल संभाग की इन सीटों पर है सिंधिया का प्रभाव,नहीं चली दिग्गी-कमलनाथ की

पेट्रोल पंप संचालकों के मुताबिक दामों में और भी कमी आनी चाहिए थी, अभी भी तेल कंपनियां इसमें मोटा मुनाफा काट रही हैं। उनका यह भी कहना है कि दामों में हर रोज की घट-बढ़ यानी डाइनैमिक प्राइजिंग सभी के लिए परेशानी का कारण बन रही है।

यह भी पढ़ें : #mera vote,mera sankalp : युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प,बताया लोकतंत्र में मतदान का महत्व

ये हुए दाम
17 अक्टूबर को पेट्रोल 86.02 रुपए प्रति लीटर
17 अक्टूबर को डीजल 77.11 रुपए प्रति लीटर

यह भी पढ़ें : MP ELECTION 2018: इनके कंधो पर कांग्रेस को जीत दिलाने का दारोमदार,देखिए प्रत्याशियों की GROUND REPORT


03 नवंबर को पेट्रोल 82.09 रुपए प्रति लीटर
03 नवंबर को डीजल 74.89 रुपए प्रति लीटर

यह भी पढ़ें : mp election 2018 : कांग्रेस ने 155 उम्मीदवार किए घोषित,यहां देखें ग्वालियर चंबल संभाग की LIST

एक नजर यहां भी

70 पेट्रोल पंप हैं शहर में
2.5 लाख लीटर पेट्रोल की रोजाना की खपत
04 लाख लीटर डीजल की रोजाना खपत

यह भी पढ़ें : MP ELEction 2018 : ग्वालियर चंबल संभाग की 15 सीटों पर ज्योतिरादित्य ने तय किए प्रत्याशी,ये है LIST

"क्रूड के दामों में पिछले काफी समय से गिरावट आ रही है। पेट्रोल और डीजल के दामों में कम से कम 7 रुपए लीटर की कमी और होने चाहिए।तेल कंपनियां अभी भी मोटा मुनाफा कमा रही हैं, दाम जितने कम होने चाहिए उतने नहीं किए जा रहे। "

दीपक सचेती, संरक्षक, ग्वालियर पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन