
petrol
ग्वालियर। शहर में पेट्रोल के दाम नए रिकार्ड स्तर को छूने के बाद अब नीचे की ओर जा रहे हैं। पिछले 19 दिनों में जहां पेट्रोल के दाम 3.93 रुपए प्रति लीटर कम हो चुके हैं वहीं डीजल के भाव 2.22 रुपए लीटर की कमी आई है। बताया जाता है कि क्रूड के दामों लगातार आ रही गिरावट के चलते पेट्रोल-डीजल के भावों में कमी आ रही है।
पेट्रोल पंप संचालकों के मुताबिक दामों में और भी कमी आनी चाहिए थी, अभी भी तेल कंपनियां इसमें मोटा मुनाफा काट रही हैं। उनका यह भी कहना है कि दामों में हर रोज की घट-बढ़ यानी डाइनैमिक प्राइजिंग सभी के लिए परेशानी का कारण बन रही है।
ये हुए दाम
17 अक्टूबर को पेट्रोल 86.02 रुपए प्रति लीटर
17 अक्टूबर को डीजल 77.11 रुपए प्रति लीटर
03 नवंबर को पेट्रोल 82.09 रुपए प्रति लीटर
03 नवंबर को डीजल 74.89 रुपए प्रति लीटर
एक नजर यहां भी
70 पेट्रोल पंप हैं शहर में
2.5 लाख लीटर पेट्रोल की रोजाना की खपत
04 लाख लीटर डीजल की रोजाना खपत
"क्रूड के दामों में पिछले काफी समय से गिरावट आ रही है। पेट्रोल और डीजल के दामों में कम से कम 7 रुपए लीटर की कमी और होने चाहिए।तेल कंपनियां अभी भी मोटा मुनाफा कमा रही हैं, दाम जितने कम होने चाहिए उतने नहीं किए जा रहे। "
दीपक सचेती, संरक्षक, ग्वालियर पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन
Published on:
08 Nov 2018 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
