मंगलवार को आशुतोष इसी प्लान से मलगढ़ा (हजीरा) के पास छोटी दुकान पर 500 रुपए का नोट चलाने की फिराक में था। किसी को शक नहीं हो इसलिए आशुतोष 500 रुपए का सिर्फ एक ही जाली नोट लेकर आया था। पकड़े जाने पर उसने गुमराह करने की कोशिश की। कसम खाई नोट उसके पास कहां से आया उसे नहीं पता। लेकिन फंस गया तब उसने खुलासा किया जाली नोटों की बड़ी खेप पवन के पास रखी है।