
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए...
ग्वालियर.
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तानसेन म्यूजिकल ग्रुप ऑफ ग्वालियर की ओर से गायक कलाकारों ने देशभक्ति गीत गाकर देश के शहीदों को स्वरांजली दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडमिन एवं यूनिट डायरेक्टर आरडी सिंघल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत रिंकी राजोरिया ने दिल दिया है जान भी देंगे... से की। इसके बाद योगेंद्र सिंह ने भारत का रहने वाला हूं मैं भारत की बात सुनाता हूं... गीत गाया। बढ़ते हुए क्रम में आरती सिंह ने छोड़ो कल की बातें..., नीरज शिवहरे ने हे राम हे राम... भजन गया।
मेंबर्स ने बांधा समां
इसी क्रम में संजय चौरसिया ने संदेशे आते हैं..., अमर पाठक ने नफरत की लाठी तोड़ो..., एसके अग्रवाल ने जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ा करती है बसेरा..., हरीश बत्रा ने होठों पर सच्चाई रहती है..., मनीष आनंद ने कर चले हम फिदा..., दीपक आर्य ने दिल दिया है जान भी देंगे..., अवध गुप्ता ने अपनी आजादी को हम बुला सकते नहीं..., सुधीर अग्रवाल ने ए मेरे प्यारे वतन..., अजय तायल ने आज गा लो मुस्कुरा लो..., केके सक्सेना ने जोत से जोत जलाते चलो..., भास्कर पिंगले ने मेरे देश की धरती सोना उगले... सुनाकर माहौल को खुशनुमा बनाया। संचालन एसके अग्रवाल ने किया। आभार संजय चौरसिया ने व्यक्त किया।
Published on:
26 Aug 2021 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
