शहर में तीन तिराहों व चौराहों पर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और माधवराव सिंधिया जैसी हस्तियों की मूर्तियां लगनी थी। निगम ने वर्षों पूर्व राष्ट्रीय नेताओं और देशभक्तों की मूर्तियां लगाने का निर्णय लिया था। इसी के तहत निगम ने 17 दिसंबर 1997 को मूर्तियां बनवाने का ऑर्डर दिया। उस समय राजीव गांधी की मूर्ति फूलबाग चौराहा पर लगना थी, लेकिन भाजपा की परिषद ने यह स्थान बदलकर विश्वविद्यालय मार्ग पर कुलपति बंगले के सामने चौराहा पर लगाने की सहमति बनाई, लेकिन अभी तक यह मूर्ति लग नहीं सकी।