8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिन में वसूलना है २४ करोड़ से अधिक का बिजली बिल

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कं पनी इन दिनों शहरी क्षेत्र में हर रोज बड़ी तादाद में बिजली कनेक्शन काट रही है। बिजली कर्मी हर रोज बकायादारों के घरों पर पहुंचकर बिजली कनेक्शन काट रहे हैं। गुरुवार को शहरी क्षेत्र में २५० से अधिक बिजली कनेक्शन काटे गए है। जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा कर दिया है उनके तत्काल कनेक्शन भी जोड़े गए।

less than 1 minute read
Google source verification
A woman came in contact with 132 KV line, a referrer

A woman came in contact with 132 KV line, a referrer

ग्वालियर। शहरी क्षेत्र में करीब ढाई लाख उपभोक्ताओं से नवंबर महीने का बिजली बिल करीब ६४ करोड़ वसूली का लक्ष्य रखा गया है। यह बिजली वसूली अभियान १५ नवंबर से शुरू हो चुकी थी। पिछले पंद्रह दिनों में बिजली कर्मियों ने ४० करोड़ से अधिक बिजली बिल वसूला है। हालांकि बिजली बिल वसूली के दो दिन शेष है। आज शुक्रवार को और कल शनिवार दो दिन वसूली के लिए शेष है। इन दिनों बिजली कर्मियों को हार्ड परिश्रम करने के आदेश बिजली अफसरों ने दिए है। इन दो दिनों में सुबह से शाम तक बिजली कनेक्शन काटे जाने का अभियान चलेगा। यह अब तक हर रोज दो सौ से ढाई सौ बिजली कनेक्शन काटे जा रहे थे। यह तादाद दोगुनी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

किस क्षेत्र पर कितना टारगेट
शहरी क्षेत्र चार डिवीजन में बंटा हुआ है। इस्ट डिवीजन को सबसे अधिक २२ करोड़ वसूली का टारगेट दिया गया है। वहीं, नॉर्थ डिवीजन को १६ करोड़ , सेंट्रल डिवीजन को १४ करोड़ व साउथ डिवीजन को १२ करोड़ का टारगेट दिया गया है। यह टारेगट पूरा करने के लिए इन डिवीजनों के बिजली अफसरों से लेकर एई-जई व लाइनमैन जुटे हुए हैं।

फैक्ट फाइल-
-शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं की संख्या-२.५० लाख से अधिक

- शहरी क्षेत्र से बिजली बिल वसूली का टारगेट करीब- ६४ करोड़
-अब तक जमा होने वाली बिजली बिल की राशि करीब-४० करोड़

वर्जन

उपभोक्ता अपना बिजली बिल समय पर जमा करें जिससे बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होगी। पुराना बिल जिन उपभोक्ताओं पर है उनके कनेक्शन काटे जाने अभियान चल रहा है।
डीएस ठाकरे, महाप्रबंधक, शहरीवृत्त, मक्षेविविकंलि


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग