
Diwali 2018 : दीपावली पर 8 से 10 बजे तक ही चला सकेंगे आतिशबाजी,ये है आदेश
ग्वालियर। सर्वोच्च न्यायालय की ओर से दीपावली व अन्य अवसरों पर आतिशबाजी चलाने के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने की हिदायत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अशोक वर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को दी है। कलेक्टर ने लिखित निर्देश जारी कर कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में दीपावली पर रात दो घंटे अर्थात 8 से 10 बजे तक ही आतिशबाजी चलाने की अनुमति दी जाए।
यह भी पढ़ें : Diwali 2018 : 59 साल बाद दीपावली पर बन रहा है ऐसा योग,इन राशियों की चमकेगी किस्मत
इस संबंध में जनता को जागरूक करने के लिए भी कहा गया है। साथ ही स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पालन में ढिलाई पाई जाने पर थाना प्रभारियों समेत संबंधित अधिकारी जवाबदेह होंगे। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर आतिशबाजी के संबंध में दिशा-निर्देशों का सभी अधिकारी अध्ययन कर लें और उनका पालन कराएं।
सुप्रीम कोर्ट के आतिशबाजी के संबंध में जारी आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने नगर निगम आयुक्त, एसपी, एडीएम व एसडीएम सहित अन्य कार्यपालिक दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को लिखित निर्देश जारी किए हैं।
दीपावली पर बिजली सप्लाई बंद नहीं होगी
ग्वालियर. दीपावली पर बिजली सप्लाई बंद न हो इसके लिए ५ से ८ नवंबर तक शाम चार बजे से रात १२ बजे तक अस्थाई शिकायत केंद्र बनाए गए। इन शिकायत केंद्रों पर पांच छह कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं। हर शिकायत केंद्र पर सूचना देने के लिए टीम सदस्यों और एई व जेई के नंबर भी वितरित किए गए हैं। अस्थाई शिकायत केंद्र पर ऐई-जेई के अलावा लाइनमैन, हेल्पर व आउट सोर्स कर्मचारी तैनात रहेंगे।
भगवान धन्वंतरि का प्रकटोत्सव मनेगा आज
अखिल भारतीय स्वास्थ्य संस्थान द्वारा भगवान श्री धन्वंतरि प्रकटोत्सव ५ नवंबर को धनतेरस पर आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जेयू के सभागार में सुबह ६.३० बजे रन फार आयुर्वेद का आयोजन होगा। इस मौके पर दौड़ आयोजित होगी, जिसको हरी झंडी कुलपति डॉ संगीता शुक्ला एवं सीएमएचओ डॉ मृदुला सक्सेना दिखाएंगे।
ये दौड़ न्यू होईकोर्ट तिराहा, गोविंदपुरी चौराहा, सचिन तेंदुलकर मार्ग, होत े हुए गावल सभागार आएगी। दोपहर२.३० बजे आयुर्वेदिक औषधि विकास अनुसंधान संस्थान आमखो पर स्थापित भगवान श्री धन्वंतरि प्रतिमा पर अभिषेक व पूजन पंडित गिरिराज गुरू द्वारा कराया जाएगा। पूजन में मुख्य रूप से डॉ जयवीर भारद्वाज, डॉ बीआर मीना, डॉ पीएल भारती सहित कई लोग उपस्थित होंगे।
Published on:
05 Nov 2018 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
