6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजे एसकेएस की हार्ट बीट पर थिरकेंगे, सिंगर साक्षी के गानों पर रॉक ऑन होंगे यंगस्टर्स

मेट्रो की तर्ज पर शहर में होगा फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेशन

less than 1 minute read
Google source verification
डीजे एसकेएस की हार्ट बीट पर थिरकेंगे, सिंगर साक्षी के गानों पर रॉक ऑन होंगे यंगस्टर्स

डीजे एसकेएस की हार्ट बीट पर थिरकेंगे, सिंगर साक्षी के गानों पर रॉक ऑन होंगे यंगस्टर्स

ग्वालियर.

शहर में इस बार फ्रेंडशिप डे खास रहने वाला है। शहर के इवेंट ग्रुप ने इस दिन को और भी खास बनाने का जिम्मा लिया है। वे युवाओं की डिमांड को देखते हुए डीजे-डीजेन, सिंगर, एंकर को इवेंट में शामिल कर रहे हैं, जिससे वे पूरी तरह एंजॉय कर सकें। सबसे ज्यादा इवेंट शहर से बाहर रेसॉर्ट में हो रहे हैं। वहीं होटल्स ने भी फ्रेंडशिप डे पर स्पेशल ऑफर निकाले हैं।


सीओटू गन, सीओटू जेट, सीओटू ब्लास्टर अट्रैक्शन पॉइंट
शहर में पहली बार पूल के साथ रैन डांस होगा। युवाओं की हार्ट बीट बढ़ाने एक ही वेन्यू पर एंकर मुस्कान गुप्ता, सिंगर साक्षी पांडे, डीजे एसकेएस, टीसीआर म्यूजिक बैंड आ रहा है। यह आयोजन पल्स इवेंट ग्रुप के डायरेक्टर पंकज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सीओटू गन, सीओटू जेट, सीओटू ब्लास्टर अट्रैक्शन पॉइंट रहेंगे। एंटरटेनमेंट के साथ यहां सेल्फी अवॉर्ड भी रखे गए हैं। यह सेलिब्रेशन दोपहर 12 से रात 10 बजे तक दो स्लॉट में होगा।

होटल में फूड पर 20 से 30 परसेंट का डिस्काउंट
शहर के होटल्स, रेस्टोरेंट और कैफे में फ्रेंडशिप डे के लिए कुछ खास डिश प्लान की गई हैं। फ्रेंड्स के लिए अलग सीट्स अरेंजमेंट किए गए हैं। साथ ही 20 से 30 परसेंट तक का फूड पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कुछ होटल फ्रेंड्स का वेलकम रोज देकर करेंगे।

दोस्तों का तिघरा, मॉल, फोर्ट घूमने का प्लान
शहर के मॉल को फ्रेंडशिप डे पर सजाया जाएगा। हैप्पी फ्रेंडशिप लिखा बैलून आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। इस दिन दोस्तों ने भी खास प्लानिंग की है। स्कूल और कॉलेज से छुट्टी होने के चलते वे इस दिन दोस्तों संग तिघरा, फोर्ट जाने का भी प्लान कर रहे हैं।