14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर सुरक्षित रखने वाली पुलिस की सेहत का ख्याल रखेंगे डॉक्टर, हर रोज थानों में होगा चेकअप

एसएसपी दफ्तर और पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों की जांच, बीपी, शुगर के 25 मरीज मिले। पुलिस जवानों का नियमित हेल्थ चैकअप किया जाएगा, थानों पर एंबुलेंस वेकर पहुंचेंगे डॉक्टर।

2 min read
Google source verification
News

शहर सुरक्षित रखने वाली पुलिस की सेहत का ख्याल रखेंगे डॉक्टर, हर रोज थानों में होगा चेकअप

मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस की सेहत अब नियमित रूप से चेक की जाएगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को न तो डॉक्टर की क्लीनिक पर इंतजार करना पड़ेगा और न फीस देना होगी। बल्कि, पुलिस की एंबुलेंस डॉक्टर और तकनीशियन की टीम को हेल्थ चैकअप के लिए थानों पर ले जाएगी। ऑनस्पॉट पता चलेगा फोर्स में किस जवान को इलाज की जरूरत है। प्रदेश में अनूठा प्रयोग सबसे पहले ग्वालियर में शुरू हुआ। पहले दिन एसएसपी दफ्तर और पुलिस कंट्रोल रूम के पुलिसकर्मियों का हेल्थ चेकअप हुआ। बुधवार को एसएसपी दफ्तर का माहौल बदला हुआ था यहां पुलिस कंट्रोल के पास चिकित्सक अनुपम कुलश्रेष्ठ तकनीशियन की टीम के साथ कैंप किए थे।

डॉक्टर कुलश्रेष्ठ और उनकी टीम एसएसपी ऑफिस और पुलिस कंट्रोल रूम के कर्मचारियों का बारी - बारी से शुगर और ब्लडप्रेशर टेस्ट कर रहे थे। करीब ढाई घंटे में 120 पुलिसकर्मियों का चेकअप हुआ। उनके हेल्थ कार्ड बनाए। इनमें 28 लोगों को बीपी और शुगर की बीमारी थी। उन्हें दवा और इलाज दिया गया। फोर्स में बीपी और शुगर का आंकड़ा चौंकाने वाला था। इससे जाहिर था पुलिस की नौकरी का तनाव फोर्स की सेहत बिगाड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- जेवर गिरवी रखकर मां-बाप ने कराई थी पढ़ाई, अब UN में भारत की आवाज बनेगी बेटी


ऐसे होगा हैल्थ चेकअप

-पुलिस की एंबुलेंस सुबह 10 बजे चिकित्सक और उनकी टीम को लेकर पुलिस लाइन से निकलेगी। जिस थाने पर पुलिसकर्मियों का चेकअप होना वहां सुबह की गणना पर पहुंचेगी। फोर्स का हैल्थ चेकअप कराना थाना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी।

-40 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी और उनके परिजन का हैल्थ चेकअप होगा।

-शहर के सभी थानों के अलावा एडीजी, डीआइजी और महिला थाना के पुलिसकर्मियों का चेकअप होगा।

-शहर के अलावा देहात के थानों में टीम जाएगी।

-तारीख के हिसाब से दोबारा उसी थाने में हैल्थ चेकअप होगा। पहले चेकअप के बाद बीमार पुलिसकर्मी की सेहत में कितना सुधार है उसका पता चलेगा।

यह भी पढ़ें- महू कांड पर शिवराज का बड़ा ऐलान : गोली से मरने वाले युवक के परिवार को 10 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी और पढ़ाई फ्री


फोर्स सेहतमंद रहेगा

इस संबंध में ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि, थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों का रुटीन चेकअप होगा तो फोर्स सेहतमंद रहेगा। इसलिए पुलिस की एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम थानों पर जाकर फोर्स का हैल्थ चेकअप करेगी। क्योंकि ज्यादातर पुलिसकर्मियों को तो यह भी नहीं पता होता वह बीमार हैं। स्वास्थ्य परीक्षण से उन्हें सेहतमंद रखा जा सकेगा। इस योजना को अधिक मजबूत करने के लिए मुख्यालय के स्वास्थ कल्याण विंग से और संसाधन मांगे जा रहे हैं।


फोर्स सेहत के प्रति लापरवाह रहता है, इसलिए जरूरत

एएसपी डॉ. ऋषिकेश मीणा ने बताया पुलिस के पास डॉक्टर और एंबुलेंस दोनों हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं है। पुलिस जिन हालात में ड्यूटी करती है उसके साथ सेहत की निगरानी जरूरी है। डयूटी के साथ पुलिसकर्मियों के पास हेल्थ चेकअप का वक्त नहीं होता तो फोर्स सेहत के प्रति लापरवाह भी रहता है। इसलिए थानों पर ही उनकी सेहत रूटीन में परखने की प्लानिंग की। जिस पुलिसकर्मी की सेहत गड़बड़ मिलेगी उसे ऑन स्पॉट इलाज और दवा बताई जाएगी।