21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालिक पर हमला श्वान ने खदेडे बदमाश

श्वान के तेवर से हमला करने वाले सकपका गए श्वान ने बचाया मालिक

less than 1 minute read
Google source verification
miscreants who came to attack were stunned

मालिक पर हमला श्वान ने खदेडे बदमाश

ग्वालियर। मालिक पर हमला करने आए बदमाशों को श्वान ने खदेड़ दिया। पालतू श्वान मालिक को पीट रहे बदमाशों के झुंड में घुस गया। उन पर अटैक कर दिया। उसके तेवर देखकर हमला करने आए बदमाश सकपका गए। जिस इरादे से आए थे उसे भूलकर अपनी जान बचा कर भागे।
थाटीपुर की अशोक कॉलोनी में रहने वाले नितिन शाक्य पर उनके घर के पास चार-पांच लोगों ने हमला कर दिया। बदमाश उन्हें कार में पटक कर ले जाने की कोशिश में थे। दरअसल हमला करने वालों के परिवार की युवती दो दिन से गायब है। उन्हें शक है युवती को नितिन का भांजा अशोक ले गया है। इस हरकत में नितिन भी शामिल है। उसे पता है कि अशोक और युवती कहां दुबके हैं। इसलिए हमला करने वालों ने नितिन पर अटैक किया। उसे घर के पास घेर लिया। दबोच कर जमकर पीटा। हरकत से अशोक कॉलोनी में अफरा तफरा हो गई। लोग तमाशबीन होकर सारा माजरा देखते रहे।
श्वान ने बचाया मालिक
नितिन के घर पर पालतू श्वान है। वह भी उस समय घर के बाहर घूम रहा था। उसने मालिक पर अनजान लोगों को हमला करते देखा तो बेकाबू हो गया। पहले इधर उधर दौडा फिर आवेश में आकर हमला करने वालों पर उसने अटैक कर दिया। श्वान के तेवर से हमला करने वाले सकपका गए।

उन्हें लगा कि श्वान उन्हें काट लेगा तो नितिन को छोड़ दिया। खुद को बचाने के लिए इधर उधर भागे। बदमाशों के भाग जाने के बाद नितिन ने थाने जाकर घटना बताई। थाटीपुर टीआई दीपक यादव ने बताया मारपीट करने वालों पर केस दर्ज किया है। कॉलोनी में सीसीटीवी लगे हैं। उनमें हमला करने वालों के फुटेज आए हैं। उसके आधार पर उन्हें तलाशा जा रहा है।